Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Haryana Fire News: हरियाणा के भिवानी में एक मिल में आग लग गई है। आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता है। मौके पर पहुंचा दमकल अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

Haryana Fire News: हरियाणा के भिवानी में स्थित एक मिल में आग लग गई है। मिल में लगी आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ दिखाई दे रहा है। आग की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मिल में लगी आग पर काबू पाया गया

घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को भिवानी में स्थित चिनार मिल में आग लगने की खबर मिली थी। यहां भयंकर आग लगी हुई थी, जिसे देखते हुए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गई थी। इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने जेसीबी की मदद से एक दीवार तोड़ी और फिर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई और आग पर काबू पाया गया। अब कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है।

मिल में लगी भीषण आग में लाखों-करोड़ो रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत ये रही की आग के दौरान वहां कोई भी मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों के आग की लपटें देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। इसलिए हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है।

End Of Feed