Gurugram Fire: प्लास्टिक रीसायकल कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद

Gurugram Fire: गुरुग्राम के कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक रीसायकल कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

गुरुग्राम के एक गोदाम में लगी भीषण आग

Gurugram Fire: गुरुग्राम के कादीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां स्थित प्लास्टिक रीसायकल करने वाली कंपनी के गोदाम में आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में आग सुबह 4 बजे लगी थी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। साथ ही आग लगने के पीछे की वजह का भी कुछ पता नहीं लग पाया है।

घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन अधिकारी जसपाल गुलिया ने बताया कि आग की सूचना प्राप्त होते ही आग बुझाने के लिए 3 गाड़ियां रवाना किया गया। स्थिति को देखते हुए बाद में दमकल की और गाड़ियां भेजी गई। कड़ी मशक्कत के बाद अब आग काबू में है। आग बुझाने में 15 से 20 फायर टेंडर का इस्तेमाल हुआ। घटना में कोई हताहत नहीं है और आग के कारणों की जांच की जा रही है।

गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से ही इसकी लपटें देखी जा सकती थी। आग की लपटों और आसमान में काले धुएं का गुबार देख लोगों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। यहां इतना धुआं-धुआं हो गया था कि लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। प्लास्टिक रीसायकल कंपनी के गोदाम में आग लगने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

End Of Feed