Gurugram Crime News: गुरुग्राम में स्कूटी सवार युवती को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में एक स्कूटी सवार युवती पर कुछ बदमाशों ने गोली चलाई, जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो।
Gurugram Crime News: गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना इलाके में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कूटी से जा रही युवती को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायल युवती जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। घायल को आसपास मौजूद कैब चालकों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान पल्लवी शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी शादी कई वर्ष पहले चंडीगढ़ में हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों से वह अपने बच्चों के साथ सेक्टर-102 के ऋद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रह रही थी और यहां ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि रात करीब सवा 9 बजे वह किसी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते किसी काम से जा रही थी। जब वह सेक्टर-102 के पास बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मार दी।
युवती अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने बाइक पर हेलमेट पहना हुआ था। गोली महिला को पीछे की तरफ से मारी गई, जो उसकी कमर पर लगते हुए पेट के रास्ते बाहर निकल गई। पास ही मौजूद कैब ड्राइवरों ने घायल को पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला के पिता राज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस से जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत ही गुरुग्राम के लिए निकल आए और अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभी वारदात के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। आस पास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घायल महिला के होश में आने के बाद ही पता लग पाएगा कि वारदात के कारण क्या थे। साथ ही पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited