Gurugram Assembly Seat: टिकट कटा तो सड़क पर उतर आए नेता जी! वफादारी पर BJP को सुना गए खरी-खरी

Gurugram Assembly Seat: गुरुग्राम सीट से भाजपा का टिकट चाहने वाले नवीन गोयल ने पैदल मार्च निकाला। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे।

बीजेपी नेता नवीन गोयल

Gurugram Assembly Seat: हरियाणा के गुरुग्राम सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का टिकट चाहने वाले नवीन गोयल ने बुधवार को शहर में पदयात्रा के जरिए अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर पांच अक्टूबर को चुनाव होंगे। गुरुग्राम की अदालत की पार्किंग से शाम करीब पांच बजे पदयात्रा शुरू हुई और सोहना चौक और सदर बाजार से होते हुए अग्रसेन चौक पर समाप्त हुई।

इन लोगों के नाम हैं शामिल

गोयल ने कहा कि मेरे समर्थकों ने मुझसे कल रात एक बैठक करने के लिए कहा था। बैठक में पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया था। गुरुग्राम की जनता मेरे राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला करेगी। मुझे उम्मीद है कि पार्टी में मेरे काम को महत्व दिया जाएगा। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक सुधीर सिंगला, जी एल शर्मा, मुकेश शर्मा, गार्गी कक्कड़ और सुभाष चंद सिंगला शामिल हैं।
End Of Feed