रेजांगला चौक से द्वारका तक बनेगी नई मेट्रो लाइन, केंद्र सरकार की मंजूरी को भेजी गई DPR
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने रेजांगला चौक से द्वारका के सेक्टर-21 तक एक नई मेट्रो लाइन बनाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की विस्तृत योजना (डीपीआर) केंद्र सरकार के आवास मंत्रालय को भेज दी गई है।
फाइल फोटो।
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। एचएमआरटीसी ने रेजांगला चौक से द्वारका के सेक्टर-21 तक एक नई मेट्रो लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को केंद्र सरकार के आवासीय मंत्रालय को भेज दिया गया है।
सीएम की अध्यक्षता में बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में मेट्रो मार्ग पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री इस मेट्रो मार्ग को लेकर जल्द ही शहरी एवं आवासीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके इस परियोजना को मंजूरी प्रदान करने का आग्रह करेंगे।
बता दें कि मनोहर लाल जब हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस मेट्रो मार्ग के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के आदेश जारी किए थे। अब एक बार फिर इस परियोजना को गति देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।
8.4 किलोमीटर लंबी होगी यह नई लाइन
यह नई मेट्रो लाइन करीब 8.4 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण में लगभग 1892 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना के पूरा होने से गुरुग्राम और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगी और लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी।
यातायात की समस्या होगी कम
इस नए मेट्रो रूट के शुरू होने से गुरुग्राम में यातायात की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। लोगों को अब ऑफिस, कॉलेज या अन्य जगहों पर जाने के लिए सड़कों पर जाम में फंसने की चिंता नहीं करनी होगी।
कब शुरू होगी यह परियोजना
हालांकि, इस परियोजना को कब शुरू किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited