रेजांगला चौक से द्वारका तक बनेगी नई मेट्रो लाइन, केंद्र सरकार की मंजूरी को भेजी गई DPR

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने रेजांगला चौक से द्वारका के सेक्टर-21 तक एक नई मेट्रो लाइन बनाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की विस्तृत योजना (डीपीआर) केंद्र सरकार के आवास मंत्रालय को भेज दी गई है।

फाइल फोटो।

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) ने शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। एचएमआरटीसी ने रेजांगला चौक से द्वारका के सेक्टर-21 तक एक नई मेट्रो लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को केंद्र सरकार के आवासीय मंत्रालय को भेज दिया गया है।

सीएम की अध्यक्षता में बैठक

मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में मेट्रो मार्ग पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री इस मेट्रो मार्ग को लेकर जल्द ही शहरी एवं आवासीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके इस परियोजना को मंजूरी प्रदान करने का आग्रह करेंगे।

बता दें कि मनोहर लाल जब हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस मेट्रो मार्ग के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के आदेश जारी किए थे। अब एक बार फिर इस परियोजना को गति देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।

End Of Feed