गुरुग्राम से टनकपुर के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, गर्मियों की छुट्टियों की चिंता खत्म
उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा एक नई रेल सेवा शुरू की जा रही है, जिसके शुरू होने से गुरुग्राम और टनकपुर के लिए सीधा ट्रेन मिलेगी। जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में 4 दिन के लिए किया जाएगा।

अब गुरुग्राम से उत्तराखंड डायरेक्ट मिलेगी ट्रेन
Gurugram: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और गर्मियों की छुट्टियां भी आने वाली है। इस बीच लोग पहाड़ी इलाकों की तरफ अपना रुख करते हैं ताकि गर्मी से कुछ हद तक राहत मिले। अगर आप भी गुरुग्राम में रहते हैं और गर्मियों की छुट्टियों में ठंडी-ठंडी पहाड़ी वादियों में परिवार के साथ जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम से उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर शहर को जोड़ा जा रहा है। बता दें कि गुरुग्राम से टनकपुर तक सीधी ट्रेन शुरू होने वाली है। उत्तर पश्चिमी रेलवे उत्तराखंड के टनकपुर से अजमेर के दौराई के लिए नई रेल सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत है। इसके गुरुग्राम के टनकपुर से जुड़ने से इन शहरों के अलावा कई अन्य शहरों के यात्रियों को लाभ होने वाला है। आइए अब आपको बताएं शुरू होने वाली रेल सेवा इन स्टेशनों से गुजरेगी और उसकी टाइमिंग क्या होगा।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
शुरू होने वाली नई रेल सेवा में ट्रेन का खाटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली, सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रिंगस, फुलेरा, किशनगढ़, व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव होगा। नई रेल सेवा से रेवाड़ी, नारनौल और खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी बहुत लाभ होगा।
सप्ताह में 4 दिन चलेगी ट्रेन
जानकारी के अनुसार, टनकपुर से दौराई के बीच शुरू होने वाली रेल सेवा सप्ताह में 4 दिन होगी। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 15092 का संचालन 30 मार्च से टनकपुर से दौराई के लिए प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। ट्रेन का संचालन शाम 6:20 बजे होगा, जो अगले दिन 1:55 बजे दौराई पहुंचेगी। उसके बाद गाड़ी संख्या 15091 दौराई से 31 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगा और अगले दिन सुबह 9:35 पर टनकपुर पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

UP Bihar Aaj Ka Mausam: झमाझम बारिश से सराबोर होगा यूपी-बिहार, 25 जिलों में आसमानी बिजली गिरने के आसार; दिन में रहें सावधान

पटना में आधी रात को जमकर चली गोलियां, मुठभेड़ में दही गोप हत्याकांड का आरोपी घायल

आज का मौसम, 21 March 2025 LIVE: उत्तर भारत में आंधी बारिश के आसार, गिरेगा तापमान; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बादल डालेंगे डेरा, बारिश के साथ आएगा तेज हवाओं का झोंका; प्रचंड गर्मी से मिलेगी निजात!

Nagpur Violence: नागपुर में प्लानिंग के तहत हिंसा! उपद्रवियों ने पहले की थी बैठक, CCTV जांच में मिले पुख्ता सबूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited