Gurugram: गुरुग्राम के चौराहें अब होंगे हादसा मुक्‍त, 91 चौराहों पर लगाया जाएगा स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, होंगे ये फायदे

Gurugram: गुरुग्राम के चौक-चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्‍नल को बदल अब इनकी जगह स्‍मार्ट ट्रैफिक सिग्‍नल लगाए जाएंगे। जीएमडीए ने जिले के 91 प्रमुख चौक-चौराहों पर नए स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने का टेंडर जारी किया है। इन बदलाव से सड़कों पर होने वाले हादसों के साथ ट्रैफिक जाम को भी कम करने में मदद मिलेगी।

चौराहों पर लगेंगे स्‍मार्ट ट्रैफिक सिग्‍नल

मुख्य बातें
  • स्‍मार्ट ट्रैफिक सिग्‍नल लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
  • जीएमडीए सड़कों पर खतरनाक स्‍पॉट को भी करेगा दूर
  • पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथों का कराया जाएगा अतिक्रमण मुक्‍त

Gurugram: साइबर सिटी गुरुग्राम की असुरक्षित सड़कों और चौक-चौराहों को वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाने का कार्य शुरू हो गया है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) जिले के 91 प्रमुख चौक-चौराहें व मुख्य सड़कों पर नए स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने जा रहा है। इन सिग्‍नल से जहां जहां सड़क हादसों में कमी आएगी, वहीं ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। जीएमडीए ने इन स्‍मार्ट ट्रैफिक सिग्नल को लगाने के लिए ट्रेंडर जारी कर दिया है। जीएमडीए के ट्रैफिक जनरल मैनेजर कर्नल रामेश्वर दास सिंघल ने बताया कि, शहर में अभी लगे सभी ट्रैफिक सिग्नल काफी पुराने हो चुके हैं। इनके खराब होने की वजह से हादसों का खतरा बढ़ रहा है। अब इन जगहों पर नए स्मार्ट और हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

जीएमडीए अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले शहर की जिन प्रमुख सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण है,उनकी पहचान कर हटवाया जाएगा। इसके बाद, पैदल राहगीरों को सुरक्षित फुटपाथ देने के लिए टूटे फुटपाथ की मरम्मत करवाई जाएगी। इन सड़कों पर अभी फुटपाथ बनाने का काम चल रहा है, उन्‍हें मार्च तक पूरा करने का लक्ष्‍य दिया गया है। जीएमडीए के सीईओ ने अधिकारियों को मौके पर जाकर फुटपाथ निर्माण कार्य की निगरानी करने को कहा है। इसके साथ ही शहर की मास्टर सड़कों और सभी अंदरुनी सड़कों पर लेन मार्किंग की जाएगी। इन पर जेब्रा कॉसिंग की भी बनवाई जाएगी। ताकि पैदल राहगीरों और वाहन चालक को किसी तरह की परेशानी न हो।

संबंधित खबरें

सड़क बनेंगे हादसा मुक्‍त और सुविधा जनकचौक-चौराहों पर नए स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के साथ जीएमडीए अब नगर निगम के साथ मिलकर सभी सड़कों पर सर्वे करने जा रहा है। इस सर्वे में ऐसे खतरनाक स्‍पॉट को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर सबसे ज्‍यादा हादसे होते हैं। इन हादसों के कारण का पता लगा उसमें सुधार किया जाएगा। इस कार्य में तीन से चार माह का समय लग सकता है। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा ने बताया कि, शहर की सड़कों हादसा मुक्‍त और सुविधाजनक बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीरों की परेशानियों को समझ उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर के चौराहों पर लगने वाले ट्रैफिक सिग्‍नल स्‍मार्ट होंगे। ये सभी कैमरों के साथ कनेक्‍ट होंगे और इनकी मदद से सड़क पर होने वाली छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखने और ट्रैफिक को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed