Gurugram Traffic Advisory: राष्ट्रपति मुर्मू गुरुवार को आ रहीं गुरुग्राम, दिल्ली-जयपुर हाइवे इतने घंटे रहेगा बंद

Gurugram Traffic Advisory: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को गुरुग्राम के दौरे पर आ रही हैं। जिसकी वजह से दिल्‍ली-जयपुर हाईवे कल यानी 9 फरवरी को सामान्‍य ट्रैफिक के लिए पांच घंटे बंद रहेगा। इस हाईवे पर पहला ब्‍लॉकेज सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा, वहीं दूसरा ब्‍लॉकेज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान सामान्‍य वाहन को दूसरे रूट्स से निकाला जाएगा।

दिल्‍ली-जयपुर हाईवे गुरुवार को 5 घंटे रहेगा बंद

मुख्य बातें
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होने आएंगी गुरुग्राम
  • सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक दिल्‍ली-जयपुर हाईवे रहेगा बंद
  • दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक फिर बंद रहेगा ये हाईवे


Gurugram Traffic Advisory: गुरुग्राम के लोगों के लिए बड़ी खबर है। गुरुवार को दिल्‍ली-जयपुर हाईवे एनएच-8 पर सामान्‍य ट्रैफिक कुछ घंटे के लिए बंद रहेगा। जिसकी वजह से इस रूट पर सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस ट्रैफिक ब्‍लॉकेज के संबंध में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि, कल यानी 9 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुग्राम के दौरे पर आ रही हैं। वो गुरुग्राम के भोंडाकला में स्थित ओम शांति संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के इस दौरे को ध्‍यान में रखकर गुरुग्राम पुलिस ने दिल्‍ली जयपुर हाईवे के यातायात रूट में कुछ बदलाव किया है। इस ब्‍लॉकेज और डायवर्जन के संबंध में गुरुग्राम पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जोनल अधिकारी और नाका इंचार्ज को जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 फरवरी को सुबह के समय सड़क मार्ग द्वारा दिल्‍ली से गुरुग्राम आएंगी। जिसकी वजह से दिल्‍ली जयपुर मार्ग सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्‍य यातयात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर को सड़क मार्ग द्वारा ही वापसी करेंगी। जिसकी वजह से शाम 2 से 5 बजे तक यह हाईवे पूरी तरह से बंद रहेगा। गुरुग्राम पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में आमजन से अपील करते हुए सुझाव दिया है कि वाहन चालक ट्रैफिक एडवाइजरी और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए आवश्यक दिशानिर्देशो का पालन करें। जिससे किसी आमजन को अपनी यात्रा में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

संबंधित खबरें

यह रहेगा राष्‍ट्रपति का पूरा रूट गुरुग्राम पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में वाहन चालकों को रूट डायवर्जन की जानकारी देते हुए बताया गया है कि दिल्ली से जयपुर आने वाले वाहन चालकों को ब्‍लॉकेज के दौरान शंकर चौक से गोल्फ कोर्स रोड पर जाते हुए राजीव चौक तक जाना होगा। यहां से वाहन चालक गुरुग्राम से वाया सोहना रोड होते हुए या फिर गुरुग्राम से पटौदी होते हुए अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ सकेंगे। वहीं, जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को पंचगांव और मानेसर से आगे बढ़ते हुए के.एम.पी. पर जाना होगा। यहां से गुरुग्राम को बाईपास करते हुए वाहन चालक दिल्‍ली व अन्‍य दूसरे शहरों की तरफ जा सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed