Nuh में शोभायात्रा पर अड़ी VHP: बोली- परमिशन की नहीं है जरूरत, रुख देख जिले में लगी धारा 144; नेट भी बैन

Nuh Latest News in Hindi: दरअसल, नूंह के अधिकारियों ने 28 अगस्त को धार्मिक यात्रा आयोजित करने की अनुमति देने से हाल में इन्कार कर दिया था। वैसे, इससे पहले 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के चलते शोभायात्रा बाधित हो गई थी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Nuh Latest News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू संगठन फिर से ‘शोभायात्रा’ (ब्रजमंडल शोभा यात्रा) निकालने पर अड़े हैं। उन्होंने यात्रा निकालने का आह्वान किया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े हुए डॉ.सुरेंद्र जैन ने इस बाबत शनिवार (26 अगस्त, 2023) को समाचार एजेंसी से बात की। जिले में विहिप की यात्रा को लेकर उन्होंने बताया, "धार्मिक रैली के लिए किसी मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ती है...प्रशासन तो खुद आगे आता है और ऐसी रैलियों के लिए समर्थन देता है।"

सूबे में सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने इसके मद्देनजर नूंह जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को बंद करने का आदेश दे दिया है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया- हमने ब्रजमंडल शोभा यात्रा के लिए मंजूरी देने से इन्कार कर दिया। फिर भी कुछ लोगों ने कहा कि वे यात्रा निकालेंगे। हमने जिले में धारा 144 लगा दी है। इंटरनेट सेवा भी 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त तक (रात 12 बजे) के लिए निलंबित कर दी गई हैं।

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed