नूंह हिंसा: दंगाइयों ने फूंकी महिला जज की कार, तीन साल की बच्ची के साथ किसी तरह बचाई जान

नूंह में धार्मिक जुलूस पर हमले के दौरान भीड़ ने उनकी कार पर हमला किया और इसमें आग लगा दी थी। पुलिस में दर्ज एक प्राथमिकी से ये बात सामने आई है।

Nuh - Gurugram Violence
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना हिंसा से जुड़ी नई कहानियां सामने आ रही है। यहां इंगाइयों ने एक महिला जज को भी निशाना बनाया। नूंह के एक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और उनकी तीन साल की बेटी इस हमले में बाल-बाल बच गई। विहिप के धार्मिक जुलूस पर हमले के दौरान भीड़ ने उनकी कार पर हमला किया और इसमें आग लगा दी थी। पुलिस में दर्ज एक प्राथमिकी से ये बात सामने आई है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वकीलों ने बचाई जान

सिटी नूंह पुलिस स्टेशन में मंगलवार को दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अंजलि जैन और उनकी बेटी को सोमवार को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। हमलावर उन पर पथराव और गोलीबारी कर रहे थे। जज, उनकी बेटी और स्टाफ को नूंह के पुराने बस स्टैंड की एक वर्कशॉप में शरण लेनी पड़ी। बाद में कुछ वकीलों ने उन्हें बचाया। एसीजेएम नूंह की अदालत में प्रोसेसर सर्वर के रूप में काम करने वाले टेक चंद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें
End Of Feed