Nuh Violence: पत्थरबाजी व गोलियों के बीच डटी रहीं IPS ममता सिंह, बचाई ढाई हजार लोगों की जान, देखें Video

Who is IPS Mamta Singh: नूंह में हुई हिंसा के बीच IPS ममता सिंह का नाम सामने आ रहा है जिन्होंने बेहद बहादुरी के साथ मंदिर में फंसे हजारों लोगों को बचाया।

IPS Mamta Singh in Nuh Violence:हरियाणा के नूंह में हिंसा के बीच एक पुलिस अधिकारी की जांबाजी की कहानी की खासी चर्चा हो रही है जिसने बेहद जांबाजी के साथ वहां हो रही फायरिंग और पत्थराबाजी के बीच तकरीबन ढाई हजार लोगों की जान बचाई, उनकी बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं।

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा जिस ब्रजमंडल यात्रा में शुरू हुई वो यात्रा एक किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि नूंह के खेड़ला गांव में भीड़ ने पथराव और आगजनी शुरू कर दी।धार्मिक स्थल में बड़ी संख्या में लोग बचने के लिए छुप गए। ये ढाई हजार लोग जहां छुपे हुए थे उन्हें बचाने का श्रेय दिया जा रहा है एक जाबांज IPS अफसर का इनका नाम है ममता सिंह

वहीं ममता सिंह ने कहा कि- 'मैंने तो सिर्फ अपना काम किया है। लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना मेरी और टीम की जिम्मेदारी थी। जिस समय पुलिस फोर्स पहुंची थी, उस समय भी फायरिंग और पत्थरबाजी हो रही थी। सभी लोगों को डेढ़ से दो घंटे में बाहर निकाल लिया गया था।'

End Of Feed