Kisan Mahapanchayat: किसान महापंचायत बनी सिरदर्द! पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील होने से लोग परेशान

Kisan Mahapanchayat: पंजाब-हरियाणा के किसानों की संयुक्त महापंचायत से पूर्व ही पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को सील कर दिया गया। हालांकि, महापंचायत की अनुमति नहीं मिली।

(प्रतिकात्मक फोटो)

Kisan Mahapanchayat: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के बीच रविवार को उचाना में प्रस्तावित किसानों की महापंचायत के मद्देनजर हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इससे पड़ोसी राज्यों की सीमा के आर-पार आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है। उनका कहना है कि प्रशासन ने इस तरह से बैरिकेडिंग की है कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।

बैरिकेडिंग होने से बड़े-बुजुर्ग बच्चे परेशान

सीमावर्ती कैथल जिले में लोगों का कहना है कि बैरिकेडिंग को लेकर प्रशासन की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। यहां पर प्रशासन से कोई अधिकारी नहीं है जो लोगों को इस संबंध में बता पाए। बैरिकेडिंग होने से बड़े-बुजुर्ग बच्चे परेशान हो रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि उसे दवाइयां लेने के लिए पटियाला जाना था। लेकिन, बैरिकेडिंग की वजह से कई किलोमीटर घूमकर जाना होगा जिससे काफी परेशानी हो रही है।

पटियाला स्टेट हाईवे बॉर्डर को कंक्रीट बैरिकेड्स

बता दें कि आज उचाना में किसानों की एक महापंचायत होनी थी। पुलिस ने हरियाणा के कैथल और पंजाब के पटियाला स्टेट हाईवे बॉर्डर को कंक्रीट बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में कोहड़ ने कहा है कि 22 जुलाई को उन्होंने घोषणा की थी कि हरियाणा में किसानों की राष्ट्रीय स्तर की दो महापंचायत होगी।

End Of Feed