Gurugram News: साइबर सिटी में जाम के झाम से मिलेगी निजात, मेट्रो का होगा विस्तार, 27 स्टेशन के कॉरिडोर का होगा निर्माण

Gurugram News: साइबर सिटी में ट्रैफिक जाम से लोगों को छुटकारा देने के लिए अब मेट्रो विस्तार की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी द्वारा मेट्रो विस्तार की आधारशिला रखी गई है। मेट्रो विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

PM Modi Laid Foundation Stone of Gurugram Metro Expansion

गुरुग्राम मेट्रो विस्तार

Gurugram News: गुरुग्राम साइबर सिटी में सबसे बड़ी समस्या आज के समय में ट्रैफिक है। न केवल गुरुग्राम की बल्कि देखा जाए तो एनसीआर के अधिकतर शहरों की समस्या ट्रैफिक है। यात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसने से अपने गंतव्य तक पहुंचे में होने वाली देरी किसी को नहीं भाती है। ऐसे में लोगों की इस समस्या को खत्म करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत अब साइबर सिटी में मेट्रो का विस्तार किया जाएगा, ताकि लोगों को जाम के झाम से निजात मिल सके। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेट्रो विस्तार की वर्चुअल आधारशिला रखी गई है। अब, जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पीएम मोदी द्वारा मेट्रो विस्तार की आधारशिला रखने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम व गुरुग्राम के अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा और बिना किसी परेशानी के वह अपने गंतव्य पर आसानी के और समय रहते पहुंच सकेंगे। मेट्रो विस्तार के बाद लोगों को घंटों जाम में नहीं रुकना पड़ेगा। अभी स्थिति ऐसी है कि गुरुग्राम जानने के लिए लोगों को 10 बार सोचना पड़ता है। गुरुग्राम में लगने वाले जाम से लोगों के पसीने छुटने लगते हैं। लेकिन विस्तार के बाद लोगों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इससे सबसे अधिक राहत ऑफिस जाने वाले लोगों को मिलेगी।

कहां से होगा मेट्रो का विस्तार

मेट्रो विस्तार और नए कॉरिडोर के निर्माण मिलेनियम सिटी गुरुग्राम स्टेशन के आगे से किया जाएगा। इस कॉरिडोर में 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अनुसार कई इलाकों से होते हुए मेट्रो एंबियंस मॉल और रैपिड मेट्रो स्टेशन से जोड़ी जाएगी। अब नौकरी पेशे वाले लोगों को गुरुग्राम के ऑफिस जाने के लिए अपने वाहनों का प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि मेट्रो कॉरिडोर का विकास रेजांग-ला चौक से दिल्ली के द्वारका तक किया जाएगा। इसके बाद इसे एयरपोर्ट मेट्रो भी कनेक्ट हो जाएगी। अभी के समय में दिल्ली मेट्रो की सुविधा गुरुग्राम के कुछ ही इलाकों तक की है, लेकिन विस्तार के बाद गुरुग्राम के कई इलाकें इससे जुड पाएंगे। 28.50 किमी बनने वाले मेट्रो कॉरिडोर के लिए की अनुमानित लागत 5453.72 करोड़ रुपये है।

कॉरिडोर में 27 स्टेशनों का होगा निर्माण

गुरुग्राम मेट्रो विस्तार में 27 नई स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के आगे एंबियंस मॉल तक यानी की 28.50 किमी लंबे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इस कॉरिडोर में जिन 27 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा, उनके नाम इस प्रकार है- गुरुग्राम सेक्टर 25, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 377, बसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 5, सेक्टर 4. अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेस 4, उद्योग विहार फेज 5 और साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited