Gurugram: दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे के उद्घाटन की आ गई डेट, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ

Gurugram: दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के शुरू होने का इंतजार खत्‍म हो गया है। इस एक्‍सप्रेसवे का अलीपुर से दौसा तक का 220 किलोमीटर खंड का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को करेंगे। इसके लिए दौसा में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। एनएचएआई ने समारोह की तैयारियां तेज कर दी है।

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी दौसा से करेंगे एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन
  • अलीपुर से दौसा तक के खंड का होगा शुभारंभ
  • इससे पहुंच सकेंगे दिल्‍ली से जयपुर मात्र दो घंटे में

Gurugram: दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे देश के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद पीएम ने दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेसवे) के शुभारंभ की डेट दे दी है। गुरुग्राम के गांव अलीपुर से लेकर राजस्‍थान के दौसा तक के 220 किलोमीटर खंड का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को करेंगे, जिसके बाद इस एक्‍सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन दौसा में किया जाएगा। इस समारोह को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस एक्‍सप्रेसवे से देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आर्थिक राजधानी मुंबई और इसके बीच पड़ने वाले कई अन्‍य शहरों के बीच भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

बता दें कि, डीवीएम एक्‍सप्रेसवे का 220 किलोमीटर खंड का निर्माण जनवरी माह के शुरूआती सप्‍ताह में ही पूरा हो गया था। जिसके बाद केंद्रीय सड़क निर्माण एवं परिवहन मंत्रालय ने पीएम को पत्र लिखकर पीएम मोदी से इस एक्‍सप्रेसवे के शुभारंभ के लिए समय मांगा था। जहां से अब 12 फरवरी की तारीख मिली है। एक्‍सप्रसेवे के इस भाग के शुरू होने पर वाहन चालक गुरुग्राम से दौसा तक की 220 किमी दूरी को मात्र दो घंटे में पहुंच सकेंगे। वर्तमान में दौसा तक जाने में करीब पांच घंटे का समय लगता है। इसके अलावा अब दिल्‍ली से जयपुर भी मात्र दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

जानें, इस एक्‍सप्रेसवे के बारे में सबकुछ1380 किलोमीटर लंबे और 8 लेन वाले इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कार्य 40 से अधिक खंड में बांट कर किया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्‍ट को पूरा करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। गुरुग्राम के गांव अलीपुर से दौसा तक के 220 किलोमीटर खंड का निर्माण सात भागों में बांट कर किया गया। इस एक्सप्रेस-वे पर वाहन औसतन 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। इस एक्‍सप्रेसवे को दिसंबर 2024 तक पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्‍य रखा गया है। जिसके बाद दिल्‍ली से मुंबई तक मात्र 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। अभी इन दोनों शहरों के बीच आने जाने में 25 से 30 घंटे का समय लगता है। इस एक्‍सप्रेसवे हरियाणा के गुरुग्राम से शुरु होकर राजस्थान के अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्‍तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत होते हुए मुंबई तक जाएगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि, पीएम मोदी 12 फरवरी को दौसा में इस एक्‍सप्रेसवे का शुभारंभ करेंगे। इस समारोह की तैयारियां जल्‍द पूरी कर ली जाएंगी।

End Of Feed