Delhi Mumbai Expressway: एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, मांगी गई पीएम मोदी से मंजूरी, जानें कब से सफर शुरू
Delhi Mumbai Expressway: देश के सबसे लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का दौसा तक का 22 किमी हिस्सा तैयार हो चुका है। इस हिस्से पर परिवहन शुरू करने के लिए सड़क एंव परिवहन मंत्रालय ने पीएम मोदी से मंजूरी मांगी है। वहां से मंजूरी मिलते ही इसे खोल दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार एक्सप्रेसवे को इसी माह किसी भी दिन शुरू कर दिया जाएगा।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे
बता दें कि, गुरुग्राम से दौसा तक एक्सप्रेसवे का हिस्से का निर्माण बीते सप्ताह ही पूरा हो गया। इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद लोग गुरुग्राम से दौसा तक की 220 किलोमीटर की दूरी को मात्र 2 घंटे में ही पूरा कर लेंगे। अभी दौसा तक जाने में पांच घंटे का समय लग जाता है। इस एक्सप्रेसवे को केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ भी कनेक्ट किया जाएगा। जिसके बाद केएमपी एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन भी इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर सकेंगे ।
संबंधित खबरें
बेहद खास है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवेबता दें कि 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे अभी 8 लेन का बनाया गया है, जिसको आगे चलकर 12 लेन का कर दिया जाएगा। जिसके साथ यह दुनिया का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे बन जाएगा। दुनिया में अभी 12 लेन का एक्सप्रेसवे नहीं है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, इसके कई हिस्सों में तेज गति से निर्माण चल रहा है। इस कॉरिडोर को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद लोग दिल्ली से मुंबई मात्र 12 घंटे में पहुंच सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को रेस्ट्रोरेंट, शॉपिंग मॉल, रेस्टरूम, होटल और अस्पताल की भी सुविधा मिलेगी। हरियाणा के हिस्से में इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने में करीब 11 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया है। इसके शुरू होने के बाद दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे पर भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bomb Threats: 'परीक्षा का है पूरा शेड्यूल...', लेडी श्रीराम कॉलेज सहित दिल्ली के इन स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी
महाकुंभ जाने का हुआ तगड़ा इंतजाम, इन शहरों से सीधी मिलेंगी स्पेशल फ्लाइट्स; बेजोड़ है टाइमिंग-किराया
दिल्ली CM के घर के बाहर पुलिस संग गतिरोध पर भाजपा का AAP पर तंज, कहा- 'अराजकता का स्पष्ट प्रदर्शन'
प्यार के खातिर सोमड़ु और जोगी ने छोड़ा था नक्सलवाद का रास्ता, बीजापुर ब्लास्ट में अमर हुई प्रेम कहानी
आज का मौसम, 8 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: भीषण ठंड और शीतलहर के बीच जल्द बारिश फिर देगी दस्तक, इन राज्यों में आज कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited