अंधेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था: गुरुग्राम के अस्पताल में तड़पते रहे मरीज, टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज, 18 घंटे गायब रही बिजली

Gurugram News : गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल में 18 घंटे तक बिजली गायब रही। इस दौरान मरीजों का गर्मी से बुरा हाल रहा। बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जेनरेटर की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई।

सरकारी अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)

Gurugram News : देश भर में जब विकसित और हाईटेक शहरों की बात आती है तो गुरुग्राम का नाम टॉप पर आता है, लेकिन हाल ही में यहां से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले इस शहर के एक अस्पताल में मरीजों को महज इसलिए इलाज मिल पाना मुश्किल हो गया क्योंकि वहां 18 घंटे से बिजली नहीं थी। अव्यवस्था का आलम इस कदर रहा कि गर्मी और बीमारी से बिलखते मरीजों की सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। घंटों के लिए गायब हुई बिजली से न सिर्फ मरीज और तीमारदार बेहाल रहे बल्कि उनका इलाज कर पाना मुश्किल हो गया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन भी तमाशबीन बना रहा और जेनरेटर की व्यस्वस्था तक न कर सका।

संबंधित खबरें

पहले भी होती रही है ये दिक्कत

संबंधित खबरें

सरकारी अस्पताल में मौजूद मरीज और तीमारदारों से बात की गई तो पता चला कि यह पावर कट रविवार की रात 09:30 से सोमवार दोपहर 03:00 बजे तक रहा। इस दौरान कई बार अस्पताल के कर्मचारियों से और डॉक्टरों से शिकायत भी की गई, लेकिन सभी ने बात को अनसुना कर दिया। वहीं, कुछ तीमारदार ऐसे भी रहे जिन्होंने बताया कि अस्पताल में ये समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि पहले भी ऐसी समस्या होती रही है और हर बार इस लापरवाही से सैकड़ों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed