Gurugram News: गुरुग्राम के नए सेक्टर में बनेंगे 39 पावर हाउस, इन सोसाइटियों को मिलेगा लाभ
Gurugram News: गुरुग्राम में बने नए सेक्टर में पावर कट की समस्या का निवारण करने के लिए मास्टर प्लान 2031 की तैयारी की है। इसमें 39 नए बिजलीघर बनाए जाएंगे।
नए गुरुग्राम में बिजली की समस्या से निपटने के लिए मास्टर प्लान 2031 तैयार
जानकारी के लिए बता दें कि इस मास्टर प्लान 2031 के तहत एसपीआर और द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्थित सेक्टरों में 220 केवी सब-स्टेशन बनाने की योजना शामिल है। इसके अलावा गुरुग्राम में नए क्षेत्रों की बिजली की आवश्यकता पूरा करने के लिए सात स्टेशन अगले पांच साल तक कार्य करेंगे। आइए आपको इस योजना से किन सोसाइटियों को लाभ मिलेगा बताएं...
500 सोसाइटियों को मिलेगा इसका लाभ
गुरुग्राम के नए सेक्टरों में लोगों आये दिन होने वाले पावर कट से बहुत परेशान है। बिजली अनियमितता को लेकर वहां के निवासियों द्वारा कई बार शिकायत भी की गई है। बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिए सेक्टर 99 में एक नए सब स्टेशन बनाया जाएगा। इस सब-स्टेशन को बनाने में करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि ये सब-स्टेशन एक साल के भीतर बनन कर तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि सेक्टर 62,72, 69, 85, 95 और 107 में केवल 6 बिजली स्टेशन है। इनके द्वारा इन सभी सेक्टरों में बिजली जी जा रही है। अब बिजली की आपूर्ति करने के लिए मास्टर प्लान 2031 तैयार किया गया है। इस नए प्लान के अनुसार, इन सभी सेक्टरों में बिजली की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। आवश्यकता को पूरा करने के लिए दक्षिणी पेरिफेरल रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्थित नए सेक्टरों में 220 केवी के कुल 39 सब-स्टेशन तैयार किए जाएंगे।
सोसाइटी के साथ उद्योगों को मिलेगा लाभ
नए सेक्टरों में बनी सोसायटियों के अलावा बनने वाले नए सब-स्टेशनों का लाभ उद्योगों और दफ्तरों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। नए सेक्टर में बने दफ्तरों को भी सब-स्टेशनों से भरपूर बिजली प्राप्त होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited