Gurugram: सैंकड़ों कॉल किए, नहीं सुलझी बिजली की समस्या, लाइट न आने पर चढ़ा गुरुग्राम के लोगों का पारा

Gurugram: गुरुग्राम में बढ़ती गर्मी के साथ लोग बिजली की कटौती से भी जूझ रहे हैं। गुरुग्राम के कई इलाकों में 5 से 8 घंटे से बिजली नहीं आ रही है। परेशान लोगों ने बिजली विभाग को सैंकड़ों बार कॉल किया लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है।

Gurugram Electrcity News

सैंकड़ों कॉल के बाद भी नहीं सुलझी बिजली की समस्या

Gurugram: गुरुग्राम में बढ़ते तापमान से लोग परेशान होने लगे हैं। गर्मी के सीजन की शुरुआत होते ही बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। एसी, कूलर और फैन आदि का प्रयोग जो बढ़ गया है। ऐसे में बिजली की कटौती होने लगे तो लोग क्या करेंगे। गर्मी में बिजली न आने से तापमान के जैसे लोगों के गुस्से का पारा भी बढ़ने लगा है। ऐसा ही हाल गुरुग्राम का भी है। तपती गर्मी झेल रहे गुरुग्राम के कई हिस्सों में घंटों तक बिजली गुल रह रही है। इससे यहां रहने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर से बाहर गर्मी और लू में बैठना मुश्किल है और घरों में बिना पंखे के दम घुटने लग रहा है। पिछले कुछ दिनों से बिजली की समस्या से परेशान गुरुग्राम के लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला। यहां के लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

इन स्थानों पर रही बिजली गुल

गुरुग्राम की मेफील्ड गार्डन सोसायटी बिजली की कटौती की मार झेल रही है। यहां रविवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रही। फील्ड गार्डन सोसायटी (May Field Garden) की तरह ही वाटिका इंडिया नेक्स्ट (Vatika India Next) में भी करीब 9 घंटे तक बिजली गुल रही। सेक्टर 79 के मैपसको माउंटविले (Mapsko Mountville) में भी रविवार रात 10 बजे गई बिजली अगले दिन सोमवार को सुबह 8 बजे आई। बता दें कि ये हाल केवल गुरुग्राम का ही नहीं है। बल्कि दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में लोगों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है। ग्रेटर नोएडा हो या दिल्ली-गाजियाबाद, यहां आए दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ गर्मी और एक तरफ बिजली न आने से लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है।

सैंकड़ों कॉल पर भी नहीं कोई कार्रवाई

गुरुग्राम में बिजली की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फुट रहा है। सूरज चौधरी नाम के एक यूजर ने एक्स पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (South Haryana Electricity Distribution Corporation Limited) को टैग करते हुए लिखा कि वह रात 10 बजे से विभाग में कॉल कर रहे हैं। कॉल करते हुए सुबह के 5 बज गए हैं। उन्होंने करीब 350 बार बिजली वितरण विभाग को कॉल करने की बात कही है। यूजर ने अपने पोस्ट में बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गुड़गांव के लोगों का जीवन नरक बना गया है।
वहीं अन्य यूजर ने बिजली विभाग को टैग करते हुए लिखा की अभी तक बिजली नहीं आई है। 8 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं कई लोगों ने न्यू पालम विहार,गुरुग्राम में 5 घंटे से बिजली न आने की जानकारी दी। बढ़ती गर्मी और बिजली की समस्या पर विभाग की लापरवाही लोगों की दुश्मन बन गई है। गर्मी के कारण लोगों बीमार पड़ने लगे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग ने गुरुग्राम में लू चलने का अलर्ट जारी किया था। सोमवार को लू चलने के बाद बिजली की मांग और बढ़ गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited