Gurugram: अब जितना रिचार्ज, उतनी खर्च कीजिए बिजली, गुरुग्राम में अब लगेंगे प्री-पेड स्मार्ट मीटर

Gurugram News: गुरुग्राम के बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। बिजली निगम यहां पर अब स्‍मार्ट मीटर लगाने जा रहा है। जिसे लोग मोबाइल की तरह रिचार्ज कर बिजली यूज कर सकते हैं। मीटर लगाने का कार्य अगले सप्‍ताह शुरू होगा और दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया लाएगा।

Gurugram Smart Electricity Meter

गुरुग्राम में लगेंगे प्री-पेड स्मार्ट मीटर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगने का कार्य गुरुग्राम और फरीदाबाद में
  • 6 फरवरी से शुरू होगा और दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्‍य
  • गुरुग्राम में अभी लगाए जाएंगे 3 लाख 70 हजार स्‍मार्ट मीटर

Gurugram News: गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब यहां के लोग भी मोबाइल की तरह अपने बिजली मीटर का रिचार्ज करा सकेंगे। जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा, वैसे ही बिजली भी कट जाएगी। दरअसल, इस माह से गुरुग्राम में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगने का कार्य शुरू होने जा रहा है, यह कार्य हरियाणा में सबसे पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद में शुरू होगा। दिसंबर 2023 के अंत तक जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बिजली निगम अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम और फरीदाबाद में पहले चरण के तहत पांच लाख मीटर लगाए जाएंगे। गुरुग्राम में जहां 3 लाख 70 हजार मीटर लगेंगे, वहीं फरीदाबाद में 1 लाख 20 हजार बिजली मीटर लगाए जाएंगे।

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने 2019 में राज्‍य के सभी 22 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा की थी। इस योजना के पहले चरण में मीटर लगाने के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, पानीपत, पंचकूला सहित पांच जिलों को शामिल किया गया। इसमें से अब दो जिलों में स्‍मार्ट बिजली मीटर का कार्य शुरू हो रहा है। निगम अधिकारियों ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, 6 फरवरी से मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिन जगहों पर मीटर लग जाएगा, वहां पर स्‍मार्ट मीटर से रिचार्ज करने की सुविधा शुरू हो जाएगा।

दूर होगी गलत बिल की समस्‍या, मोबाइल से रहेगा कनेक्‍टनिगम अधिकारियों ने बताया कि, स्मार्ट मीटर लगाना ऑप्शनल नहीं कंपलसरी होगा। गुरुग्राम में करीब सवा सात लाख बिजली उपभोक्ता हैं, इनमें से जो उपभोक्‍ता चाहें मीटर लगवा सकते हैं। यह स्मार्ट मीटर जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) आधारित होंगे। निगम अधिकारियों का दावा है कि, इन मीटर से छेड़छाड़ करना नामुकिन होगा। साथ ही गलत रीडिंग और बिल की समस्या भी खत्म हो जाएगी। इन स्मार्ट मीटर में प्रीपेड सुविधा की तकनीक भी उपलब्ध होगी। साथ ही स्मार्ट मीटर से उपभोक्‍ताओं को पीक ऑवर्स के समय लोड कंट्रोल करने की सुविधा का भी लाभ मिल सकेगा। उपभोक्‍ता इन स्मार्ट मीटर को अपने मोबाइल से कनेक्‍ट कर सीधे रीडिंग देखी जा सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि इन मीटरों को पहले सेक्‍टरों में लगाया जाएगा। जिसके बाद कॉलोनी में लगाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited