गुरुग्राम में निजी कंपनी के कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपियों ने नशे की हालत में दिया अंजाम

गुरुग्राम में एक निजी कंपनी की देर रात हत्या कर दी गई। आरोपियों ने नशे के हालत में घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि आरोपियों ने चाकू घोंपकर कर्मचारी की हत्या कर दी।

knife murder

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के आदी दो व्यक्तियों ने एक निजी कंपनी के 30 वर्षीय कर्मचारी की कथित रूप से चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और सेक्टर-10 ए पुलिस थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देर रात हुई घटना

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अविनाश उर्फ रिक्की के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला था और खांडसा के पास एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात करीब एक बजे सेक्टर 37 के टी प्वाइंट पर हुई जब पीड़ित काम से लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कथित रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे, जिससे उनके बीच झगड़ा हो गया।

यह भी पढ़ेंः Gurugram के बंधवारी लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में कैद हुआ इलाका

चाकू घोंपकर हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित रूप से रिक्की के सीने में तीन से ज्यादा बार चाकू घोंप दिया और उसे जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गए। उसने बताया कि रिक्की ने पीजीआईएमएस रोहतक में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के सेक्टर 5 निवासी मोहित (25) और सरस्वती एन्क्लेव निवासी संदीप उर्फ सैंडी (25) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः Gurugram News: गुरुग्राम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, चली गोलियां, लहराई तलवार

नशे में दिया अंजाम

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे की हालत में खड़े थे और रिक्की से विवाद के बाद उन्होंने उस पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को नहीं जानते थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited