Jind News: शादी का झांसा देकर कई महीनों तक हुआ दुष्कर्म, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Jind News: हरियाणा के जींद में शादी का झांसा देकर एक युवक ने महिला के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने भारती दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जींद में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
Jind News: हरियाणा के जींद शहर की युवती से शादी का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जींद शहर के एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि संगरूर(पंजाब) जिले के गुलाड़ी गांव निवासी मनजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
युवती ने आरोप लगाया कि युवक उसे कैथल के एक गांव ले जाकर दुष्कर्म करता था और इस अपराध में कर्मजीत, नरवाना के सुरजाखेड़ा गांव निवासी अनिल और उषा ने उसका साथ दिया। युवती के मुताबिक मनजीत ने कई महीने तक उसका यौन उत्पीड़न किया और शादी करने का दबाव डालने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मनजीत, कर्मजीत, अनिल तथा उषा के खिलाफ भारती दंड संहिता की दुष्कर्म, बंधक बनाने तथा धमकी देने, अपराध में सहयोग करने संबंधी धाराओं के तहत ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि चूंकि अपराध कैथल में हुआ है, इसलिए मामले को जांच के लिए कैथल पुलिस को भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आज का मौसम, 23 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली की सर्दी से मिली राहत, जनवरी में मार्च वाली गर्मी का अहसास; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
गणतंत्र दिवस 2025 के परेड में कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी
Chandigarh Grenade Attack Case: NIA ने तीन राज्यों में मारे छापे, खंगाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह के ठिकाने; साजिश में पाकिस्तान का हाथ!
यूपी में बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर पुलों का होगा निर्माण, यहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज; 62 ITI फूंकेंगी जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited