हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में मनु भाकर की नानी और मामा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मनु भाकर के घर में मातम पसर गया है।

दुर्घटनास्थल की तस्वीर।

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर के परिवार को एक बड़ा झटका लगा है। मनु भाकर की नानी और मामा का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। यह हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर एक स्कूटी और एक ब्रेजा कार की टक्कर से हुआ। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया।

खेल रत्न से सम्मानित मनु भाकर को लगा गहरा सदमा

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

End Of Feed