Gurugram Car Fire: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर की ऐसे बची जान
Gurugram Car Fire: गुरुग्राम में आज दोपहर को द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलते-चलते एक कार आग का गोला बन गई। आग लगने के बाद वाहन चालक ने कार को बीच सड़क रोक किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना में कार चालक मामूली रूप से झुलस गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
गुरुग्राम में चलती कार में लगी आग
मुख्य बातें
- द्वारका एक्सप्रेसवे पर दोपहर को कार में लगी आग
- कार चालक ने पीछे के गेट से बाहर निकल कर बचाई जान
- कार में आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
Gurugram Car Fire: अगर आप रोजाना कार से सफर करते हैं तो गाड़ी ड्राइव करते हुए हमेशा सावधान रहें। क्योंकि आपकी गाड़ी चलते-चलते कभी भी आग का गोला बन सकती है। ऐसा ही एक मामला आज गुरुग्राम में सामने आया है। यहां के द्वारका एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर के समय दौड़ती एक कार अचानक से आग का गोला बन गई। आग देख कार चालक ने किसी तरह कार को रोक बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। कार चालक के बाहर निकलते ही पूरी कार धधक उठी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची फायर टेंडर की गाड़ी ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार में आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना में कार चालक झुलस गया है, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा।
इस घटना के पीड़ित कार सवार की पहचान दौलताबाद के रहन वाले विनोद कुमार के तौर पर हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, वे अपनी कार से गुरुग्राम शहर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर आने के बाद वे जैसे ही द्वारका एक्सप्रेसवे पर चढ़े उनकी चलती हुई कार से अचानक धुआं निकलने लगा। विनोद ने बताया कि, जब तक वे कुछ समझ पाते कार के अंदर आग भभक गई। यह देख आनन फानन में किसी तरह से कार को बीच सड़क पर ही रोक कर निकल आए। बीच हाईवे कार जलती देख पूरा रास्ता जाम हो गया। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी।
ऐसे बची वाहन चालक की जानकार चालक विनोद ने बताया कि, कार में आग लगते ही वे घबरा गए। जब तक कार रूकी, तब तक आग उनके हाथ और पैरो तक फैल चुकी थी। कार रूकते ही बंद हो गई, जिसकी वजह से सेंट्रल लॉक भी नहीं खुल रहा था। विनोद ने बताया कि, उनकी कार के पीछे की सीट पर पावर विंडो नहीं था, वहां से बाहर निकल कर किसी तरह जान बचाई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, कार में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह कार डीजल की थी। इसकी जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited