Gurugram: गुरुग्राम में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर कंपनी में लाखों की डकैती, 40 मिनट में 15 लोगों ने की वारदात
Gurugram: गुरुग्राम के मानसेर में डकैती का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के आईएमटी क्षेत्र में स्थित कंपनी में करीब 15 हथियारबंद बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर 32 लाख रुपये के ऑटो पार्ट्स लूट लिए। पुलिस का दावा है कि, कुछ आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम में लाखों की डकैती
- हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 32 लाख के ऑटो पार्ट
- सीसीटीवी फुटेज से हुई कुछ आरोपियों की पहचान
- पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी
Gurugram: गुरुग्राम में बंधक बनाकर डकैती का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के आईएमटी मानेसर क्षेत्र में करीब 15 हथियारबंद बदमाशों ने देर रात एक ऑटो पार्ट्स की कंपनी पर धावा बोलकर वहां के सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना लिया। जिसके बाद कंपनी से करीब 32 लाख रुपये का ऑटो पार्ट्स अपनी गाड़ियों में लोडकर फरार हो गए। बदमाशों ने लूट की इस पूरी वारदात को करीब 40 मिनट में अंजाम दिया। बंधक बनाकर डकैती की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है, हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में सिविल लाइंस कॉलोनी में रहने वाले कंपनी मालिक शैलेंद्र हुड्डा ने बताया कि, मानेसर के सेक्टर-4 में उनकी फैक्ट्री है। उनके पास देर रात कंपनी के एक कर्मचारी गौरव का फोन आया कि कंपनी में डकैती पड़ गई है। जब वह कंपनी पहुंचा तो वहां पर सुरक्षा गार्ड मोनू बंधा हुआ मिला, उसके हाथ-पैर व मुंह बंधे हुए थे। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मोनू ने बताया कि कुछ रात करीब 11 बजे हथियार लेकर कंपनी में घुस गए और उन्होंने मोनू के हाथ-पैर और मुंह बांध दिया। इसके बाद कंपनी से करीब 32 लाख का सामान तीन गाड़ियों में लोड कर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी शैलेंद्र ने बताया कि बदमाशा आरोपी कंपनी से रॉमैटीरियल, सीसीटीवी, हॉर्न, चाइल्ड पार्ट, डीवीआर जैसे सामान ले गए। इसके अलावा करीब पांच हजार रुपये कैश भी ले गए। इस लूट की जानकारी देते हुए एसीपी मानेसर सुरेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर बदमाशों को पकड़ने के लिए सीआईए सहित पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि कुछ आरोपियों की पहचान हो गई। जल्द ही उन्हें गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि डकैती से पहले बदमाशों ने तीन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited