गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा: मिलेनियम सिटी से ग्रेनो तक दौड़ेगी रैपिड रेल

एनसीआर क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का काम पूरा होगा। एक बार पूरा होने के बाद रैपिड रेल गुरुग्राम से नोएडा फरीदाबाद होते हुए ग्रेटर नोएडा जाएगी। इससे यात्रियों को बहुत लाभ होगा।

Representational Image

एनसीआर क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होने वाली है। क्योंकि यहां नए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर बनाने की तैयारी की जा रही है। कॉरिडोर के पूरा होने के बाद मिलेनियम सिटी से ग्रेनो तक रैपिड रेल दौड़ेगी। क्षेत्रीय रैपिड रेल कॉरिडोर 60 किमी लंबा कॉरिडोर है। इसके पूरा होने के बाद एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण की समस्या कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे समय की भी बचत होगी और बिना जाम में फंसे आप अपने गंतव्य पर भी पहुंच पाएंगे।

गुरुग्राम से ग्रेनो तक कनेक्टिविटी होगी बेहतर

जानकारी के अनुसार, सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर गुरुग्राम के राजीव चौक से लेकर नोएडा सेक्टर 142 से फरीदाबाद के बाटा चौक से होते हुए ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक जाएगा। 60 किमी लंबे इस कॉरिडोर की अनुमानित लागत करीब 15,000 करोड़ बताई जा रही है।

हरियाणा सीएम ने मनोहर लाल से की मुलाकात

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के सीएम ने मेट्रो के विस्तार और आरआरटीएस कॉरिडोर पर चर्चा की। बता दें कि उन्होंने सराय काले खां और करनाल के बीच आरआरटीएस कनेक्टिविटी को बढ़ाने की बात की। सीएम ने गुरुग्राम के बाढ़सा में एम्स तक मेट्रो लाइन के विस्तार को लेकर भी दिल्ली मंत्री मनोहर लाल से बात की है।

End Of Feed