Nuh Riots: थाने में मुंह पर मास्क लगाए जमीन पर बैठे दिखे नूंह दंगे के आरोपी, पुलिस ने कसा शिकंजा

सोमवार 31 जुलाई को नूंह में हिंसा भड़की थी और अब तक इस हिंसा में 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा में 60 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

Nuh riots
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और दंगे के बाद अब पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। नूंह दंगे के कई आरोपी एक थाने में जमीन पर बैठे नजर आए हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी चेहरे पर मास्क लगाकर अपना चेहरा छुपा रहे हैं। सभी नीचे की ओर देख रहे हैं। एक समाचार चैनल से बातचीत में आरोपी खुद को बेगुनाह बताते हुए कह रहे हैं कि वे घटना वाले दिन शहर में नहीं थे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा में पकड़े गए कई आरोपियों में से 18 आरोपियों को नूंह जिले के सदर थाने में रखा गया है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। समाचार एजेंसी के एक वीडियो में दिख रहा है कि एक थाने में दंगे के आरोपी जमीन पर बैठे हुए हैं और इनके मुंह पर मास्क लगे हुए हैं। पुलिस ने इन्हें दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed