हरियाणा में दुकानदार ने मांगे उधार के पैसे, शख्स ने लाठी-डंडों से पीटा; मौके पर मौत
हरियाणा में एक दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दुकानदार ने एक व्यक्ति से उधार के पैसे मांगे, जिसके बाद आरोपी ने उसे लाठी-डंडों पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
सांकेतिक फोटो।
हरियाणा के नूंह में एक दुकानदार की लाठी-डंडों से पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने आरोपी से उधार के पांच सौ रुपये मांगे थे, जिसके बाद आरोपी ने हारून नाम के दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में रविवार को एफआईआर दर्ज की गई।
उधार के पैसे मांगने पर हत्या
मामला फिरोजपुर झिरका उपमंडल के पाठखोरी गांव का है। मृतक के बेटे अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि आरोपी पर 500 रुपये का उधार था। उन्होंने जब उधार के पैसे वापस मांगे तो आरोपी भिड़ गया। इसी दौरान आरोपी ने अपने साथियों को फोन कर दुकान पर ही बुला लिया। इसके बाद उन्होंने मेरे पिता को बेरहमी से पीटा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
उन्होंने आगे कहा कि पिटाई करने वालों में सैकुल, वहीद, माकूल, मुर्शीद और अली नाम के लोग शामिल थे। हमारी पुलिस से यही मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मेरे पिता को इंसाफ दिलाया जाए। मृतक के बेटे साकिब ने कहा, "आरोपी शख्स पर पिछले डेढ़ साल से 500 रुपये का उधार था। जब पैसे मांगे गए तो दूसरे पक्ष ने बदतमीजी की और करीब 10 से 15 लोगों ने मेरे पिता पर हमला बोल दिया। इसी दौरान वह अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।"
पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की
जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला शनिवार का है। एक दुकान पर दो पक्षों के बीच लड़ाई की सूचना मिली थी, जिसमें पता चला कि हारून नाम के शख्स की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
इनपुटः आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Bijapur IED Attacks: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के वाहन पर IED हमला, 9 जवान शहीद; कई घायल
Kal Ka Mausam (07 January 2025): Delhi NCR में ठंड का कहर, यूपी बिहार में शीतलहर से राहत नहीं; जानें कल का मौसम
यूपी के कौशांबी में गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के चार लोग डूबे, एक की मौत; दो लापता
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
यूपी के कुशीनगर में लापता महिला को लेकर विवाद, दो समुदायों के बीच झड़प; मामला दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited