हरियाणा में हो रहा श्री बाबा मस्‍तनाथ मठ मेला, हिस्‍सा लेने पहुंचे सीएम योगी, मोहन भागवत और योगगुरु रामदेव

Baba Mastnath Mela: रोहतक के श्री बाबा मस्तनाथ मठ मेला में यूपी के सीएम योगी, RSS के प्रमुख मोहन भागवत और योगगुरू स्वामी रामदेव भी आज हरियाणा पहुंचे है। मेला को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

हरियाणा में हो रहा श्री बाबा मस्‍तनाथ मठ मेला, हिस्‍सा लेने पहुंचे सीएम योगी, मोहन भागवत और योगगुरु रामदेव

Baba Mastnath Mela In Rohtak: रोहतक में श्री बाबा मस्तनाथ मठ मेला को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले में धारा 144 लागू किया गया है। बता दें देशमेला में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, RSS के प्रमुख मोहन भागवत और योगगुरू स्वामी रामदेव भी आज हरियाणा पहुंच गए। वे यहां मौजूद श्री बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में शंखढाल व मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं, जिससे पूरे जिले में सुरक्षा को देखते हुए धारा 144 लागू किया गया है।
संबंधित खबरें

लाखों की संख्या में पहुंचे है श्रद्धालु

संबंधित खबरें
रोहतक पहुंचने पर महंत बालक नाथ ने उनका स्वागत किया। दो दनों के इस धार्मिक आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मस्तनाथ की समाधि पर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। उनका विश्वास है कि बाबा के सामने माथा टेकने से उनकी मनोंकामनाएं पूरी हो जाती हैं। वहीं, बाबा मस्तनाथ की समाधि पर स्वर्ण कलश स्थापना के लिए समस्त भारतवर्ष से रैबारी और देवासी समाज के लोगों ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए दान किए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed