Gurugram: गुरुग्राम में हैरान करने वाला मामला, मृत व्यक्ति के नाम पर दो भाइयों ने ले लिया 58 लाख का लोन

Gurugram News: गुरुग्राम में बैंक से जालसाजी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो भाइयों ने अपने पिता की मौत के बाद एक दूसरे व्‍यक्ति को अपना पिता बना उसके नाम से 58 लाख रुपये का लोन करा लिया। मामले का खुलासा होने के बाद अब बैंक की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

बैंक से 58 लाख की धोखाधड़ी

मुख्य बातें
  • आरोपियों ने अपने मृत्‍यु पिता के नाम से कराया लोन
  • बैंक जांच के समय दूसरे व्‍यक्ति को बना दिया अपना पिता
  • बैंक ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराया मामला

Gurugram News: गुरुग्राम में जालसाजी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो भाइयों ने मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाकर उसके नाम पर बैंक से 58 लाख रुपये का लोन ले लिया। इस जालसाजी में सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी भाईयों ने जिसके नाम पर लोन लिया, वह इन आरोपियों का पिता है और उनकी मौत हो चुकी है। आरोपियों ने अपने पिता को इस लोन में सह आवेदक बनाने के साथ उनकी प्रॉपर्टी को लोन के लिए दिखाया था। इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद बैंक अधिकारी भी हैरान हो गए। अब बैंक की तरफ से पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज करया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

धोखाधड़ी का यह मामला अर्बन स्‍टेट स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक का है। शाखा प्रबंधक सरस कुमार की तरफ से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि आचार्य पुरी में रहने वाले पंकज शर्मा ने उनके बैंक में अपनी एक कंपनी के लिए लोन का आवेदन किया था। इस आवेदन में सह-आवेदक रोहतास को बनाया गया, जो आवेदक के पिता थे। लोन का आवेदन के बाद बैंक के प्रतिनिधि जब प्रॉपर्टी का सर्वे करने पहुंचे तो वहां पर आवेदक के साथ सह आवेदक रोहतास के नाम का एक व्‍यक्ति भी मिला। जिससे पूछताछ के बाद लोन को अप्रूवल दे दिया गया।

संबंधित खबरें

आरोपियों ने दूसरे व्यक्ति को बना दिया अपना पिताबैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में बताया कि, लोन अप्रूव होने के बाद जानकारी मिली कि रोहताश की काफी पहले मौत हो चुकी है। आरोपियों ने किसी व्‍यक्ति को फर्जी रोहताश बनाकर खड़ा कर लोन कराया। साथ ही लोन के कागजातों पर रोहताश के नाम पर किए गए हस्‍ताक्षर भी फर्जी निकले हैं। बैंक की तरफ से इस धोखधड़ी के मामले में पंकज कुमार, उनके भाई हेमंत कुमार, मां सुखबनती देवी और पंकज की पत्नी किरण को आरोपी बनाने के साथ इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed