Gurugram: गुरुग्राम प्रशासन ने दी बड़ी राहत, परिवार पहचान पत्र से जुड़ीं खामियां इस तारीख तक होंगी ठीक

Gurugram: गुरुग्राम में पीपीपी की खामियों को दूर करने और परिवारों के विवरणों को अपडेट करने के लिए पूरे जिले में खंड और गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप 25 जनवरी तक आयोजित होगा। है। पीपीपी में नागरिकों के शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, आय, व्यवसाय सहित सभी कॉलम को अपडेट करने का प्रावधान किया गया है।

गुरुग्राम एडीसी विश्राम कुमार मीणा

मुख्य बातें
  • खंड और गांव स्तर पर लगेंगे ये विशेष कैंप
  • पीपीपी को लेकर अब तक कुल 3500 शिकायतें
  • शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर समाधान


Gurugram: गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की खामियों को दूर करने और परिवारों के विवरणों को अपडेट करने के लिए पूरे जिले में खंड और गांव स्तर पर विशेष कैंप लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि यह कैंप 25 जनवरी तक आयोजित होंगे। शहर के विकास सदन स्थित अंत्योदय भवन में भी इसके लिए एक विशेष काउंटर लगवाया जाएगा। इन कैंप में नागरिक सरलता से पीपीपी डाटा को अपडेट करवा सकेंगे।

संबंधित खबरें

एडीसी ने बताया परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा अपडेट करने के लिए अधिकरियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पीपीपी में डाटा के अपडेशन कार्य को तेजी गति से पूरा किया जाएगा। इससे संबंधित सभी समस्‍याओं को 25 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। पीपीपी में नागरिकों के शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, आय, व्यवसाय सहित सभी कॉलम को अपडेट करने का प्रावधान किया गया है। बता दें कि, पीपीपी हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी मदद से घर बैठे लोगों को सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

संबंधित खबरें

20 ऑपरेटर शिकायतों का कर रहे निवारणएडीसी ने बताया कि, पीपीपी को लेकर अब तक कुल 3500 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 2000 शिकायतें ऑनलाइन और 1500 शिकायत ऑफलाइन माध्यम से मिली है। इन सभी शिकायतों को दूर करने के लिए जिले में पहले से ही 20 ऑपरेटर्स की टीम काम कर रही है। वहीं जोनल और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के माध्यम से इस कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। इन सभी को जल्‍द ठीक कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी लोग 25 जनवरी तक त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed