Gurugram: गुरुग्राम के आईटीआई में 14 मार्च को लगेगा रोजगार मेला, पूरे हरियाणा के युवा ले सकेंगे भाग, ऐसे करें अप्‍लाई

Gurugram: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा का कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग गुरुग्राम के आईटीआई में प्रदेश स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला 14 मार्च को आयोजित होगा। इस मेले में पूरे हरियाणा की सभी आईटीआई से पास आउट छात्र भाग ले सकेंगे।

Job Fair in Gurugram

आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गुरुग्राम आईटीआई कैंपस में आयोजित होगा मेला
  • कंपनियों द्वारा युवाओं को मौके पर मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर
  • हरियाणा की सभी आईटीआई से पास आउट छात्र ले सकेंगे भाग

Gurugram: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। इन युवाओं को नौकरी की तलाश में अब दर-दर की ठोकर खाने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि रोजगार अब खुद चलकर इनके पास आ रहा है। दरअसल, हरियाणा का कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग गुरुग्राम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रदेश स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। इस मेले का आयोजन आईटीआई कैंपस में 14 मार्च को लगेगा। मेले की सबसे खास बात यह है कि इसमें हरियाणा की सभी आईटीआई से पास आउट हुए छात्र भाग ले सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार इस जॉब मेले में आने वाले छात्रों को उनकी योग्‍यता के अनुसार मौके पर ही कंपनियों द्वारा ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।

जॉब मेले की जानकारी देते हुए गुरुग्राम आईटीआई के प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया इस जॉब मेले में कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। जयदीप सिंह ने बताया कि जॉब मेले में भाग ले रही मुंजाल शोवा लिमिटिड, संसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड व डेक माउंट और होलीडे इन गुरूग्राम की तरफ से लेटर प्राप्‍त हो चुका है, बाकी कंपनियों की तरफ से भी जल्‍द लेटर मिल जाएगा। इस मेले में भाग लेने का इच्छुक कोई भी युवा अगर इस विषय से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना चाहता है तो वह आईटीआई में आकर या फिर 0124-2300190 पर सम्पर्क कर सकता है। युवाओं को मेले के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी।

इन ट्रेड में मिलेगी युवाओं को नौकरी

आईटीआई प्रधानाचार्य जयदीप सिंह ने बताया कि इस मेले में आईटीआई की वेल्डर, फीटर, टर्नर, कोपा, मशीनिष्ट, फुड प्रोडक्शन, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड से पास हाउट युवाओं को नौकरी मिलेगी। संस्‍थान ने अपील की है कि मेले में आने वाले युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो व अन्‍य जरूरी प्रमाण पत्र भी लेकर आएं। अधिकारियों के अनुसार मेला सुबह 9 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। जिन लोगों को प्‍लेसमेंट मिलेगा, उनको कंपनी द्वारा तुरंत ही ज्‍वाइनिंग लेटर दे दिया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई पास कर चुके युवाओं के लिए जॉब हासिल करने का यह बेहतरीन मौका है। इसलिए युवा मौका का फायदा उठाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited