Surajkund Mela 2025: दिल्ली मेट्रो स्टेशन-DMRC ऐप पर बुक होंगे टिकट
Surajkund Mela 2025: सूरजकुंड मेला के टिकट दिल्ली मेट्रो स्टेशन और डीएमआरसी ऐप पर उपलब्ध होंगे। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला सात से 23 फरवरी, 2025 तक हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित किया जाएगा।
सूरजकुंड मेला (फाइल फोटो)
Surajkund Mela 2025: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) पहली बार अपने मोबाइल ऐप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूरजकुंड मेले के टिकट की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है। बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन मंच के अलावा डीएमआरसी मेट्रो स्टेशन और सूरजकुंड मेला स्थल पर काउंटर पर भी टिकट उपलब्ध होंगे। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला सात से 23 फरवरी, 2025 तक हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित किया जाएगा।
डीएमआरसी आयोजन स्थल पर लगाएगा 5 काउंटर
इस पहल के संबंध में शुक्रवार को डीएमआरसी और हरियाणा पर्यटन निगम के बीच यहां मेट्रो भवन में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। बयान में कहा गया है, "समझौता ज्ञापन के अनुसार इस वर्ष वार्षिक सूरजकुंड मेले के टिकट डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, टिकट मेट्रो स्टेशन और डीएमआरसी द्वारा आयोजन स्थल पर पांच काउंटर पर भी बेचे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
Greater Noida वेस्ट में बनेगी एलिवेटेड रोड, एक मूर्ति गोल चक्कर का आकार होगा छोटा
BPSC पेपर लीक: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बौखलाए DM साहब, छात्र को जड़ दिए थप्पड़
Seoni: बाघिन के साथ कैद हुआ आदमखोर बाघ, 100 से ज्यादा अधिकारियों को दे रहा चकमा; देखें Video
कोलकाता में कूड़े के ढेर में महिला का सिर मिलने से मचा हड़कंप, धड़ तलाश रही पुलिस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited