Gurugram: कारोबारी के घर काम करने वाली किशोरी की संदिग्ध मौत, लगा सनसनीखेज आरोप

Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-46 में एक कारोबारी के घर पर घरेलू सहायकिा के तौर पर कार्य कर रही 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के गले में चुन्नी का फंदा बंधा हुआ था। इस मामले में मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए कारोबारी के परिवार पर युवती की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस आत्‍महत्‍या और हत्‍या दोनों एंगल से इसकी जांच कर रही है।

कारोबारी के घर संदिग्‍ध परिस्थित में किशोरी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मूलरूप से यूपी की रहने वाली किशोरी सेक्‍टर-46 में करती थी काम
  • कारोबारी के घर पर हुई मौत, मृतका के गले में मिला चुन्‍नी का फंदा
  • पुलिस आत्‍महत्‍या और हत्‍या दोनों एंगल से कर रही इस मामले की जांच

Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-46 में एक कारोबारी के घर पर 17 वर्षीय एक घरेलू सहायिका की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका के गले में चुन्नी का फंदा बंधा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए कारोबारी के परिवार पर युवती की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले की आत्‍महत्‍या और हत्‍या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि, मृतका गुरुग्राम की एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। वह सेक्टर-46 के रहने वाले एक कारोबारी दंपत्ति के यहां पर घरेलू सहायिका के तौर पर कार्य करती थी। परिजनों के अनुसार, मृतका चार दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को काम पर लौटी थी। सोमवार शाम को परिजनों को ग्राउंड फ्लोर पर किशोरी के फंदा लगाने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची तो शव नीचे फर्श पर पड़ा हुआ था और मृतका के गले में चुन्‍नी फंसी थी।

संबंधित खबरें

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार

संबंधित खबरें
End Of Feed