गुरूग्राम में 'जय श्री राम' बोलने पर टीचर ने प्ले स्कूल के निर्दोष मासूम बच्चों को पीटा
गुरूग्राम के न्यू पालम विहार के एक प्राथमिक निजी स्कूल एवं डे केयर में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब स्कूल टीचर ने पिकनिक के दौरान जय श्री राम के नारे लगाने पर मासूम छात्रों की पिटाई कर दी।
प्रतीकात्मक फोटो
जय श्री राम बोलने पर टीचर ने प्ले स्कूल के मासूम बच्चों की पिटाई कर दी, पिकनिक के दौरान जय श्री राम बोलने पर निर्दोष छात्रों की पिटाई की गई।परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया, परिजनों ने स्कूल पर जबरन बाइबिल पढ़ाने का आरोप लगाया, स्कूल संचालक ने माथे पर लगा तिलक मिटाया।
मासूमों का आरोप है कि पिकनिक के दौरान उसने एक शख्स के साथ मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए थे, इससे उनके शिक्षक नाराज हो गए और उन्होंने छात्रों की पिटाई कर दी। वहीं, छात्रों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में उनके बच्चों को जबरन बाइबिल पढ़ाई जाती है, इतना ही नहीं उन्हें हिंदू धर्म का विरोधी बनाने की भी कोशिश की जा रही है यदि बच्चे माथे पर तिलक लगाकर निकलते हैं तो स्कूल के शिक्षक उस तिलक को हटा देते हैं।
दरअसल, पालम विहार के ब्लॉक में एक प्राइवेट प्राइमरी स्कूल और डे केयर सेंटर है, इस स्कूल संचालक की ओर से बच्चों को पिकनिक पर सूरजगढ़ फार्म ले जाया गया था। छात्रों के मुताबिक यहां उन्हें बैलगाड़ी पर बैठाकर घुमाया जा रहा था, इस दौरान उन्हें बैठने में डर लग रहा था तो यहां मौजूद एक शख्स ने उनसे कहा कि अगर वह जय श्री राम बोलेंगे तो उन्हें डर नहीं लगेगा इस पर छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
यह बात उनके शिक्षक को नागवार गुजरी और उन्होंने पिकनिक के दौरान ही छात्रों की पिटाई कर दी जब छात्रों ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई तो उन्होंने शिक्षक को बुलाया और इसका विरोध किया, इसके बाद आज जब स्कूल खुला तो अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मामले में स्कूल निदेशक ने शिक्षक और स्कूल पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है, उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में ऐसी कोई गतिविधि नहीं होती. वह स्कूल प्रबंधन और शिक्षक पर लगे सभी आरोपों से इनकार करते रहे फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को शिकायत भी दी है, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited