गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से पलटा टेंपो, एक युवक की मौत; सात घायल
गुरुग्राम में एक ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो पलट गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
सांकेतिक फोटो।
दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से टेंपो पलट जाने के कारण 18-वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया, जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है। उसने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार देर रात पचगांव चौक से एक किलोमीटर आगे हुई। पुलिस के अनुसार, अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
तेज रफ्तार ट्रक का कहर
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी निवासी टेंपो चालक राहुल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने सात दोस्तों के साथ सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने वाहन से सहारा मॉल गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि वे भिवाड़ी से जयपुर की ओर लौट रहे थे, तभी देर रात करीब ढाई बजे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को साइड से टक्कर मार दी और ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।
इलाज के दौरान एक की मौत
अपनी शिकायत में राहुल ने बताया कि टक्कर के कारण टेंपो पलट गया और सभी यात्री घायल हो गए। पुलिस ने राहुल के हवाले से बताया कि दुर्घटना के बाद राहगीरों ने सभी को एंबुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 18 वर्षीय सूरज की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सूरज उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला था और भिवाड़ी में एक फैक्ट्री में काम करता था।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मंगलवार को बिलासपुर थाने में आपराधिक कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सूरज के परिवार को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत अब स्थिर है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited