Gurugram: गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल के नए ब्लॉक में होंगे 32 आईसीयू, अगले साल मिलेगी मरीजों को सुविधा
Gurugram Government Hospital: हरियाणा के गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में मरीजों को सबसे बेहतर अस्पताल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नागरिक अस्पताल के नए ब्लॉक में 32 आईसीयू होंगे। पांच मंजिला इमारत में एक तल (फ्लोर) आईसीयू मरीजों के लिए ही समर्पित रहेगा। इमारत का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की देखरेख में बनाई जा रही है।
सरकारी अस्पताल के नए ब्लॉक में होंगे 32 आईसीयू
- गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल के नए ब्लॉक में होंगे 32 आईसीयू
- पांच मंजिला इमारत में एक फ्लोर आईसीयू के लिए होगा
- अगले साल तक पूरा हो जाएगा काम
इमारत का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की देखरेख में बनाई जा रही है। विभागीय अधिकारियों की कोशिश है कि इस साल कार्य पूरा कर लिया जाए। उधर, स्वास्थ्य अधिकारी अगले साल से आईसीयू सुविधा के साथ इस इमारत को शुरू करने के प्रयास में हैं।
संबंधित खबरें
जनवरी 2024 में पूरा हो जाएगा कामअस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक नीरज यादव के अनुसार, नए ब्लॉक का निर्माण कार्य जारी है। जनवरी 2024 में यह कार्य पूरा हो जाएगा। इमारत बनने के बाद इसमें 32 बेड का आईसीयू फ्लोर (तल) विकसित किया जाएगा। सभी तरह के उपकरण की खरीद इसके बाद ही की जाएगी। उधर, सिविल लाइन पर भी नए नागरिक अस्पताल की जमीन तैयार की जा रही है। यहां पूर्व में मौजूद नागरिक अस्पताल की जर्जर इमारत पूरी तरह से गिराई जा चुकी है। नई इमारत के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग प्राथमिक तैयारियों में जुट गया है। हालांकि अभी फाउंडेशन स्तर का काम करने में भी वक्त लगेगा।
क्षमता बढ़ाकर 700 बेड करने की तैयारी उधर, पहले यहां 400 बेड का सरकारी अस्पताल बनकर तैयार होना था। इसकी क्षमता भी बढ़ाकर 700 बेड करने की तैयारी है। इसके अनुसार ही नई इमारत का निर्माण कार्य किया जाएगा। पिछले साल ही गुरुग्राम के सेक्टर-10 में स्थित नागरिक अस्पताल में रोगियों के बेहतर इलाज के लिए 30 बेड बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया था। नागरिक अस्पताल के ऑर्थो और सर्जिकल वार्ड में केवल 16 बेड थे, इस वजह से हर दिन अस्पताल मरीजों को परेशानी होती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
Noida में घर खरीदने का सपना होगा साकार, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में 668 नए फ्लैट का रास्ता साफ
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
हरियाणा के जींद में सनसनीखेज वारदात, छोटे ने मांगी बाइक तो बड़े भाई ने उतारा मौत के घाट
Mumbai Fire News: मुंबई के सिल्वर थिएटर में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited