New Year 2025: नए साल पर गुरुग्राम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 2000 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों की खैर नहीं
Gurugram New Year 2025: नए साल के जश्न के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैना किया है। शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव वालों की चेकिंग भी की जाएगी।
गुरुग्राम
Gurugram New Year 2025: कुछ ही घंटों में गुरुग्राम समेत पूरा देश नए साल के जश्न में डूब जाएगा। साल 2025 के आगाज के जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए गुरुग्राम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इसके लिए करीब 2000 से अधिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। इस मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी। पुलिस ने सभी लोगों से तमाम सुरक्षा के मापदंडों और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। जिससे शांति पूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मना सकें।
जश्न के लिए 22 हॉटस्पॉट की पहचान
नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम के 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। नए साल के जश्न के लिए 22 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। इन हॉटस्पॉट के पास 10 पार्किंग स्थल भी बनाए हैं। गुरुग्राम में 10 अंतर-राज्यीय बैरिकेड्स और 68 बैरिकेड्स लगाए गए हैं। शाम 4 बजे से चेकिंग भी शुरू हो जाएगी। इस दौरानड्रंक एंड ड्राइव की भी चेकिंग की जाएगी। नए साल के जश्न में किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए भी पूलिस ने पूरी तरह से तैयारी की है।
ये भी पढ़ें - UP Police का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी, 7 साल में एनकाउंटर में ढेर किए 217 क्रिमिनल; इतने पुलिसकर्मियों को मिली शहादत
इन जगहों पर पुलिस की खास नजर
नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पब और बार में आते हैं। गुरुग्राम में करीब 250 से ज्यादा पब और बार स्थित है। यहां सबसे ज्यादा पब और बार एमजी रोड, सेक्टर-29, सेक्टर 65, गोल्फ कोर्स रोड, सोहना रोड, पालम विहार में है। ऐसे में पुलिस की नजर विशेष रूप से इन जगहों पर रहेगी। यहां पर नाका भी लगाया जाएगा। पुलिस ने पब, बार और क्लब संचालकों को तय समय तक ही नाच गाना करने की हिदायत दी है। समय सीमा से अधिक देर तक पब-बार खोलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 3 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
धारावी-माहिम जंक्शन पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने मचाई तबाही; कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
UP Aaj Ka Mausam: यूपी में गलन वाली सर्दी, चुर्क में 4 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, इस दिन बारिश के आसार
Delhi NCR Aaj Ka Mausam: दिल्लीवासी प्रचंड ठंड के लिए रहे तैयार, इस दिन होगी बारिश, गिरेगा तापमान-बढ़ेगी सर्दी
यूपी में 46 IAS अधिकारियों के तबादले, CM योगी के मुख्य सचिव को मिली बड़ी जिम्मेदारी; देखें पूरी लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited