New Year 2025: नए साल पर गुरुग्राम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 2000 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों की खैर नहीं

Gurugram New Year 2025: नए साल के जश्न के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैना किया है। शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव वालों की चेकिंग भी की जाएगी।

गुरुग्राम

Gurugram New Year 2025: कुछ ही घंटों में गुरुग्राम समेत पूरा देश नए साल के जश्न में डूब जाएगा। साल 2025 के आगाज के जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए गुरुग्राम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इसके लिए करीब 2000 से अधिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। इस मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर खास नजर रखी जाएगी। पुलिस ने सभी लोगों से तमाम सुरक्षा के मापदंडों और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। जिससे शांति पूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मना सकें।

जश्न के लिए 22 हॉटस्पॉट की पहचान

नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम के 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। नए साल के जश्न के लिए 22 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। इन हॉटस्पॉट के पास 10 पार्किंग स्थल भी बनाए हैं। गुरुग्राम में 10 अंतर-राज्यीय बैरिकेड्स और 68 बैरिकेड्स लगाए गए हैं। शाम 4 बजे से चेकिंग भी शुरू हो जाएगी। इस दौरानड्रंक एंड ड्राइव की भी चेकिंग की जाएगी। नए साल के जश्न में किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए भी पूलिस ने पूरी तरह से तैयारी की है।

End Of Feed