Gurugram: दिल्‍ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का टोल रेट आया सामने, वाहन चालकों को देना होगा प्रति किमी इतना टोल

Gurugram: डीवीएम एक्सप्रेसवे पर सोहना से दौसा तक का सफर 12 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसके बाद वाहन चालक इस पर फर्राटा भर सकेंगे। इस एक्‍सप्रेसवे पर सफर बेहद महंगा होने वाला है। इस एक्‍सप्रेसवे पर कार चालकों को प्रति किलोमीटर 2.19 रुपये से लेकर 2.70 रुपये प्रति किलोमीटर टोल देना होगा।

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर टोल दर महंगा

मुख्य बातें
  • 12 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन
  • प्रति किलोमीटर 2.19 रुपये से 2.70 रुपये टोल का अनुमान
  • शनिवार को की जाएगी टोल दरों की घोषणा

Gurugram: दिल्ली-वडोदरा-मुंबई (डीवीएम) एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम के सोहना से दौसा तक हिस्‍सा 12 फरवरी को शुरू होने जा रहा है। इस एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने का वाहन चालक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके 220 किमी लंबे पहले खंड के शुरू होने के बाद वाहन 120 किमी की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे। जिससे गुरुग्राम से दौसा तक की दूरी सिमटक के आधी हो जाएगी। अभी दौसा तक पहुंचने में करीब पांच घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्‍सप्रेसवे से 2 घंटे में ही वाहन चालक दौसा पहुंच सकेंगे। इस एक्‍स्रपेसवे के शुरू होने पर रोजाना 25 से 30 हजार वाहन यहां से गुजरने का अनुमान है। हालांकि इस एक्‍सप्रेसवे पर सफर जितना आसान होगा, उतना ही महंगा भी।

दरअसल, इस एक्‍सप्रेसवे पर लगने वाले टोल की जो दरें सामने आ रही हैं, वह अब तक की देश की सबसे महंगी टोल दर होने वाली हैं। इसे एक्‍सप्रेसवे पर चलने के लिए कार चालकों को प्रति किलोमीटर 2.19 रुपये से लेकर 2.70 रुपये प्रति किलोमीटर टोल लगने की संभावना है। हालांकि अभी तक एनएचएआई द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई है, अभी अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, टोल दरों में अभी भी संशोधन होने की संभावना है। शनिवार तक इस एक्‍सप्रेसवे पर टोल दरों की घोषणा कर दी जाएगी।

एक्‍सप्रेसवे पर जयपुर तक का सफर करने पर देना होगा 515 रुपयेबता दें कि पीएम मोदी 12 फरवरी को दौसा में इस एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसके शुरू होने के बाद दिल्‍ली से दौसा तक आना जाना बेहद आसान हो जाएगा। दौसा से जयपुर की दूरी भी करीब 70 किलोमीटर है। वाहन चालक जयपुर भी बेहद कम समय में पहुंच सकेंगे, लेकिन यह बेहतर विकल्‍प वाहन चालकों को बहुत महंगा पड़ने वाला है। अभी 225 किलोमीटर लंबे दिल्‍ली-जयपुर हाईवे पर सफर करने पर वाहन चालकों से तीन जगह टोल वसूला जाता है। इस हाईवे पर कार चालकों को कुल 310 रुपये टोल देना पड़ता है। वहीं अगर यही कार चालक डीवीएम एक्‍सप्रेसवे से जयपुर तक का सफर करते हैं तो उन्‍हें 515 रुपये तक का टोल देना होगा।

End Of Feed