Gurugram: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली में बड़ा बदलाव, अब हाईवे पर चढ़ते ही देना पड़ेगा टोल

Gurugram: दिल्ली-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अब दूरी के हिसाब से शुल्‍क अदा करना पड़ेगा। एनएचएआई इस एक्‍सप्रेसवे के सभी एंट्री और एग्जिट प्‍वाइंट पर कैमरे लगाने जा रहा है। इन कैमरों के लग जाने के बाद उन वाहन चालकों को भी टोल देना पड़ेगा जो कुछ किमी भी एक्‍सप्रेसवे पर सफर करेंगे।

दिल्‍ली-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे पर अब कैमरे से होगा टोल वसूली

मुख्य बातें
  • एक्‍सप्रेसवे के सभी एंट्री-एग्जिट पर लगेगा कैमरा
  • एनएचएआई ने कैमरे लगाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है
  • कैमरे से टोल वसूली होने पर एनएचएआई को होगा डबल मुनाफा

Gurugram: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच रोजाना सफर करने वाले लाखों को अब यह सफर महंगा पड़ने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दिल्‍ली-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे पर वाहन चालकों के चढ़ते ही टोल वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। वाहन चालकों को इस एक्‍सप्रेसवे पर चढ़ते ही अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। लोगों को तय किए गए दूरी के हिसाब से टोल का भुगतान करना होगा। एनएचएआई इस एक्‍सप्रेसवे पर टोल वसूली के लिए सभी एंट्री और एग्जिट पर कैमरे लगा है। इनके इंस्‍टॉप होते ही लोगों से दूरी के हिसाब से टोल वसूली शुरू हो जाएगी।

बता दें कि दिल्‍ली-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे पर अभी सिर्फ खेड़कीदौला टोल प्लाजा क्रॉस करने वाले वाहन चालकों को ही टोल देना पड़ता है। यहां के स्‍थानीय लोग लंबे समय से इस टोल प्‍लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर कई पर बड़े स्‍तर पर प्रदर्शन भी हो चुका है। इस टोल को हटाने के बजाय एनएचएआई ने अब एक्सप्रेस-वे पर चढ़ते ही वाहन चालकों से टोल वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। एनएचएआइ के प्रबंधक ध्रुव गुप्ता ने बताया कि इस एक्‍सप्रेसवे के सभी एंट्री और एग्जिट पर कैमरे लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। जल्‍द ही कैमरे लगने शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लोगों से दूरी के हिसाब लिया जाएगा।

कैमरे लगने से टोल वसूली हो जाएगी डबलबता दें कि एनएचएआई को खेड़कीदौला टोल प्लाजा से सालाना करीब 200 करोड़ रुपये टैक्‍स वसूली के रूप में मिलते हैं। लेकिन कैमरों के लग जाने से टोल वसूली का यह आंकड़ा 400 करोड़ को भी पार कर सकता है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, यहां पर लगने वाले सभी कैमरे एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) आधारित होंगे। इनके सामने से वाहन के गुजरते ही नंबर प्लेट रीड हो जाएगा। वाहन चालक जैसे ही इस एग्‍सप्रेसवे से एग्जिट करेगा दूरी के हिसाब से पैसे कट जाएंगे। इससे अब उन वाहन चालकों को भी टोल देना पड़ेगा जो अभी तक टोल प्‍लाजा नहीं क्रॉस करते थे। बता दें कि दिल्‍ली-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे पर रोजाना करीब साढ़े तीन लाख वाहन निकलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed