Gurugram: द्वारका एक्‍सप्रेसवे को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का डायवर्ट रूट तैयार, 500 मीटर हिस्सा बंद कर ट्रायल शुरू

Gurugram: दिल्‍ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लाखों वाहन चालकों के लिए आज का सफर मुश्किल होने वाला है। द्वारका एक्सप्रेस-वे को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे को लिंक करने के लिए आज इस एक्‍सप्रेसवे के 500 मीटर हिस्‍से को बंद कर रूट डायवर्जन का ट्रायल लिया जा रहा है। इस दौरान जाम से बचने के लिए पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।

delhi gurugram expressway

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर आज रूट डायवर्जन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एक्‍सप्रेसवे पर आज हो रहा रूट डायवर्जन का ट्रायल
  • ट्रायल सफल होने पर तीन माह के लिए बंद होगा एक्‍सप्रेसवे
  • वाहन चालकों से कापसहेड़ा बार्डर या आया नगर बार्डर अपनाने की अपील

Gurugram: दिल्‍ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लाखों वाहन चालकों के लिए आज से मुश्किल सफर शुरू हो गया है। क्‍योंकि निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस-वे को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का कार्य आज से शुरू हो गया है। एनएचएआई द्वारा महिपालपुर में रोड बनाने के लिए मार्किंग कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया था। दिल्ली पुलिस और एनएचएआई अधिकारियों की मौजूदगी मे आज ट्रैफिक डायवर्जन का ट्रायल किया जा रहा है। इसके लिए 500 मीटर की सड़क को बंद कर दिया गया है। अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो दिल्ली पुलिस एनओसी जारी करेगी। जिसके बाद 90 दिनों के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।

बता दें कि दिल्‍ली- गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे पर मौजूद खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से महिपालपुर में शिवमूर्ति के नजदीक तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। इन दोनों एक्‍सप्रेसवे को लिंक करने के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। एक्‍सप्रेसवे के जिस हिस्‍से में अंडरपास और फ्लाईओवर बन रहा है, वहां के 500 मीटर हिस्से को तीन महीने के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जएगा। इस ब्‍लॉकेज से होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्‍या से वाहन चालकों को बचाने के लिए एनएचएआई ने दोनों तरफ चार-चार लेन की नई सड़क बनाई है। यह कार्य सोमवार को ही पूरा कर लिया गया। इस डायवर्जन रूट से आज ट्रैफिक को डायवर्ड कर ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल सफल होने के बाद दिल्‍ली पुलिस एनओसी जारी करेगी, जिसके बाद इस डायवर्जन को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से की इन रास्‍तों को अपनाने की अपीलएनएचएआई के परियोजना निदेशक निर्माण जामभुलकर ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्ट करने की तैयारी पूरी हो गई है। इसके पहले आज ट्रायल किया जा रहा है, ताकि कमियों का पता लगा उसमें सुधार किया जाए। इसके बाद स्थायी रूप से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस ट्रायल को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। गुरुग्राम की हाईवे ट्रैफिक की एसीपी शिवा अर्जन शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्ट को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी की गई है। एक्‍सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई गई है। वाहन चालकों से अपील है कि वे दिल्‍ली जाने के लिए कापसहेड़ा बार्डर या आया नगर बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करें। इसी तरह दिल्‍ली से आने वाले वाहन चालक भी इन दोनों बॉर्डर का प्रयोग करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited