गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर हादसा, कंट्रोल खोने पर बिजली के खंभे से टकराई कार; दो छात्रों की मौत, तीन घायल

गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार में बैठे दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कंट्रोल खोने की वजह से कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे हादसा हो गया।

सांकेतिक फोटो।

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बैठे तीन किशोरों में से दो की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई।

कंट्रोल खोने से हुआ हादसा

उसने बताया कि टाटा अल्ट्रोज कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार पहले बिजली के एक खंभे से टकराई और फिर सड़क के दूसरी ओर खड़ी एक अन्य कार ‘होंडा सिटी’ से जा टकराई, जिससे एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 19 वर्ष है तथा उनकी पहचान दिल्ली के घिटोरनी निवासी दक्ष और गुरुग्राम के नाथूपुर के रहने वाले अक्षत के रूप में हुई है।

End Of Feed