Dwarka Expressway का निरीक्षण करने पहुंचे नितिन गडकरी, जानिए- देश के पहले एलिवेटेड हाईवे की खूबियां

Dwarka Expressway : द्वारका एक्‍सप्रेसवे हरियाणा और दक्षिणी दिल्ली को लिंक करेगा। इसके अलावा इसका निर्माण करते समय इस बात का विशेष ध्‍यान रखा गया है कि इसे चार हिस्सों में बांटा जाए। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका निरीक्षण किया।

द्वारका एक्‍सप्रेसवे का निरीक्षण करते हुए नितिन गडकरी। (Credit - @nitin_gadkari)

Dwarka Expressway : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के लिए गुरुग्राम पहुंचे। वे यहां पर देश के पहले एलिवेटेड हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के लिए आए थे, जहां पर उनके साथ सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और दिल्ली के एलजी विनय कु. सक्सेना भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण नौ हजार करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 29 किमी होगी।

इस सुविधाओं से परिपूर्ण है एक्‍सप्रेसवे

  • वाहन और वाहन सवारों की सुविधा के लिए आईटीएस का इंस्‍टॉलेशन
  • एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की व्‍यवस्‍था
  • टोल मैनेजमेंट सिस्टम
  • निर्धारित स्‍थानों पर सीसीटीवी
  • सर्विलांस समेत अन्‍य अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल
एक्सप्रेसवे के नाम ये भी उपलब्धियां

End Of Feed