ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के खिलाफ जंग, साफ हवा के लिए पानी का छिड़काव; कूड़ा जलाने पर 80 हजार का फाइन

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मुहिम तेज कर दी है। अब कूठा उठाने में लापरवाही करने या कूड़ा चलाने में और कूड़े में आग लगाने वालों पर 80 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा-

ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के खिलाफ जंग (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida: एनसीआर के सबसे ग्रीन शहर ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मुहिम और तेज कर दी है। प्राधिकरण ने सफाई के लिहाज से पूरे शहर को 18 हिस्सों में बांटते हुए सुपरवाइजर और सेनेटरी इंस्पेक्टर तैनात कर दिए हैं। गंदगी मिलने पर वे संबंधित वेंडर को सूचित करेंगे और कूड़ा उठवाकर वहां सफाई सुनिश्चित करेंगे। ये अपने एरिया में कूड़ा जलाने वालों पर भी नजर रखेंगे।

एनसीआर में ग्रैप टू नियम लागू

प्रदूषण को रोकने के लिए एनसीआर में ग्रैप टू नियम लागू है। इसे ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण का परियोजना विभाग, स्वास्थ्य और उद्यान सहित अन्य संबंधित विभाग इस काम में जुटे हैं।

End Of Feed