गुरुग्राम में मजदूर की मौत पर बवाल, भीड़ ने किया हिंसक प्रदर्शन; कई वाहनों में की तोड़फोड़
Gurugram Violence: गुरुग्राम के सेक्टर 35 में एक मजदूर की कथित तौर पर एक फैक्ट्री बस से कुचलने से मौत के बाद भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।
घटनास्थल की तस्वीर।
Gurugram Violence: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शनिवार को हिंसा भड़क गई। गुरुग्राम के सेक्टर 35 में एक मजदूर की कथित तौर पर फैक्ट्री बस से कुचलने से मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी और हिंसा में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके साथ ही भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।
मजदूर की मौत पर बवाल
इस घटना पर गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-35 में पद्मिनी वीएनए नाम की कंपनी है। कंपनी की कुछ बसें कर्मचारियों को लेकर आती हैं। आज सुबह उन्हीं में से एक बस के नीचे आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई, जिसके चलते कर्मचारियों ने विरोध प्रकट किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज़ कर लिया है। जांच की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited