Gurugram: होली की छुट्टी…घूमने के लिए गुरुग्राम के पास मौजूद हैं ये शानदार जगह, दिन बन जाएगा खास

Gurugram: होली को हर्षोल्लास का त्‍योहार कहा जाता है। इस बार होली पर अगर आप दोस्‍तों या परिवार के साथ घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो झटपट बैगपैक लें। यहां पर हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी होली को खास बना देंगे। ये सभी टूरिस्‍ट प्‍लेस गुरुग्राम से कुछ घंटों की दूरी पर मौजूद हैं। यहां आपको होली का अलग रंग देखने को मिलेगा।

best places to visit on holi in gurugram

होली पर घूमने के लिए पुस्‍कर शानदार जगह

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पुष्‍कर में ठेठ राजस्‍थानी माहौली के साथ मनाएं होली
  • मथुरा-वृंदावन की होली देगी कभी न भूलने वाली एहसास
  • उत्तराखंड लंढौर में देखने को मिलेगी प्राकृतिक सुंदरता

Gurugram: होली को हर्षोल्लास का त्‍योहार कहा जाता है। रंगों के इस पर्व का उत्‍साह बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक में देखने को मिलता है। हर कोई इसे खास तरह से सेलिब्रेट करना चाहता है, कोई घर पर रहकर परिवार व रिश्‍तेदारों के साथ इसे सेलिब्रेट करता है तो कोई दोस्‍तों और परिजनों के साथ घूमने निकल जाता है। इस होली अगर आप भी घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो झटपट बैगपैक कर लीजिए, हम यहां पर कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी होली को खास बना देंगे। ये सभी टूरिस्‍ट प्‍लेस गुरुग्राम से कुछ घंटों की दूरी पर हैं। यहां आने-जाने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा, साथ ही आपको इन जगहों पर होली का अलग रंग देखने को मिलेगा।

पुष्कर, राजस्थानराजस्‍थन का पुष्कर वैसे तो अपने कैमल फेस्टिवल के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां की होली भी बेहद मजेदार होती है। पुष्कर अरावली पर्वतमाला के बीच स्थित है, इस जगह को दुनिया के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के लिए भी पहचाना जाता है। यहां की ठेठ राजस्‍थानी माहौली में आप अपनी होली को और भी रंगीन बना सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए आपको बहुत सारी जगह मिल जाएगी। गुरुग्राम से पुष्‍कर करीब 400 किमी है, लेकिन दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे आपके रास्‍ते को बेहद आसान बना देगा।

मथुरा, उत्तर प्रदेशहोली को अनोखे तरह से मनाने के लिए मथुरा और वृंदावन वर्ल्‍ड फेमस है। यहां पर भगवन कृष्‍ण के दर्शन करने के साथ यहां के गली-मोहल्‍लों में लट्ठमार होली का मजा ले सकते हैं। अगर पास यहां पर होली मनाने जा रहे हैं ध्‍यान रखें कि पूरी तैयारी कर लें, क्‍योंकि यहां पर लोग कीचड़ के साथ होली खेलने से भी परहेज नहीं करते हैं। यहां पर प्राचीन संस्कृति और परंपरा आज भी जीवित है। गुरुग्राम से मथुरा की दूरी 140 किमी है।

लंढौर, उत्तराखंडहोली की छुट्टियां मनाने अगर आप हिल स्‍टेशन का रूख करना चाहते हैं तो आप लंढौर को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह जगह घने देवदार के पेड़ों और ऊंची पहा‍ड़ी चोटियों के बीच बसा है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका दिन बना देगी। यहां पर ट्रैकिंग करने के अलावा आप रोकेबी मैनर में चाय का मजा ले सकते हैं। आसपास की औपनिवेशिक इमारतें आपको देश के इतिहास की याद दिलाएंगी। यह गुरुग्राम से करीब 200 की दूरी पर है।

डीग, राजस्थान

अगर आप अपनी होली शोरगुल से दूर शांत और खूबसूरत जगह पर मनाना चाहते हैं तो भरतपुर शहर के पास मौजूद डीग शहर आपके लिए परफेक्‍ट हो सकता है। गुरुग्राम से डीग आप दो से ढाई घंटे में पहुंच सकते हैं। इस जगह पर आपको शानदार महल और देसी बाजार देखने को मिलेंगे। यहां से कुछ दूरी पर स्थित फेमस भरतपुर बर्ड सैंचुरी भी घूमने के लिए परफेक्‍ट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited