Gurugram Crime News: गुरुग्राम-टौरू रोड पर एनकाउंटर, वांटेड अपराधी गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को गुरुग्राम-टौरू रोड पर एनकाउंटर के बाद एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में शामिल था।

arrests image

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा
Gurugram Crime News: हरियाणा पुलिस ने बुधवार को गुरुग्राम-टौरू रोड पर मुठभेड़ के बाद एक 'वांछित अपराधी' को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के खेरी बूरा गांव का 24 वर्षीय सौरभ उर्फ 'संदू' हत्या और डकैती समेत छह मामलों में वांछित था।

अपराधी-पुलिस के बीच गोलीबारी

अधिकारियों के अनुसार, बार गुर्जर गांव के पास आरोपी ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और पांच कारतूस जब्त किये गये।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया के मुताबिक, सौरभ की आवाजाही की सूचना मिलने पर सड़क पर एक अवरोधक लगाया गया था और जब पुलिस दल ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने गोलियां चला दीं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर हुई।

हत्या के मामले में वांटेड

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 16 जून को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर यहां पंचगांव चौक के पास एक शराब की दुकान पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले में हत्या के एक मामले में भी वांछित है। सौरभ के खिलाफ दादरी, झज्जर, गुरुग्राम और रोहतक जिलों के थानों में मामले दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited