हरियाणा के रेवाड़ी में गहराया पेयजल संकट, पानी नहीं मिलने से लोग परेशान; 8 दिनों तक रहेगी किल्लत

हरियाणा के रेवाड़ी में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। नहर में पानी की नियमित आपूर्ति न होने के कारण शहरवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में पहले एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई की जा रही थी, लेकिन अब हालात और बिगड़ गए हैं। कालका स्थित 5 टैंकों में सिर्फ 5 प्रतिशत पानी ही शेष बचा है-

हरियाणा में 8 दिनों तक रहेगी पानी की किल्लत

Water Crisis: हरियाणा के रेवाड़ी में समय पर नहर का पानी ना आने से पेयजल समस्या का संकट गहरा गया है। शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा था। अब कालका स्थित के 5 टैंक में सिर्फ पांच प्रतिशत ही पानी बचा है। लोगों को दो-दो दिन तक ही पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। रेवाड़ी शहर में पेयजल को लेकर एक बड़ी समस्या बन गई है।

8 दिनों तक झेलना होगा पानी का संकट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुबडू हेड से 20 दिसंबर को जेएलएन नहर में पानी छोड़ने की बात कही गई थी, लेकिन कालका गांव में बने पांच वाटर टैंकों में यह पानी 22 दिसंबर को पहुंचेगा। ऐसे में अभी कम से कम 8 दिन और शहर के लोगों को पीने के पानी का संकट झेलना पड़ेगा। शहर में साल की शुरुआत से ही पीने के पानी का संकट चला आ रहा है। जब तक नहर में पानी चलता है, तब तक सप्लाई सामान्य रहती है। नहर में पानी चलना बंद होते ही अल्टरनेट डे सप्लाई शुरू हो जाती है। लेकिन अब कुछ कॉलोनी में पानी दो दिन छोड़ कर दिया जा रहा है।

End Of Feed