Gurugram Rain: गुरुग्राम में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव, सड़कों पर रेंगती नजर आई गाड़ियां

Gurugram Rain: गुरुग्राम में बुधवार को तेज बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। इससे ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ।

फाइल फोटो।

Gurugram Rain: गुरुग्राम में बारिश के बाद अलग-अलग जगह पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। बारिश से भले ही मौसम सुहाना हो गया हो, लेकिन इसके बावजूद लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक अंडरपास में पानी भरा हुआ है, तो वहीं सड़कों पर भी पानी लबालब रहता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि आज एनसीआर के कई शहरों में बारिश हुई। बारिश के बाद कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया, जिसमें गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही थी।

दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश

आपको बता दें कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न हिस्सों में बुधवार दोपहर बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। दक्षिण, मध्य, उत्तर, नयी दिल्ली सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तथा नोएडा और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भारी यातायात जाम देखा गया।

बारिश के साथ चली तेज हवाएं

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि आगामी कुछ घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की आंधी, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।
End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed