Weather Forecast : हरियाणा में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन हिस्‍सों में हो सकती है तेज बारिश

Weather Forecast : मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि, 30 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

हरियाणा में बारिश की संभावना।

Weather Forecast : हरियाणा में जून में मौसम की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। मौसम विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि, यहां पर इस बार 92% कम बारिश हो सकती है। जिसका प्रभाव प्रत्‍यक्ष रूप से धान की रोपाई पर पड़ेगा। बता दें कि, मई के महीने में सामान्य से 71 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि, प्रदेश में एक जून के बाद गर्मी में इजाफा होगा, जिसकी वजह है कम बारिश होना। जून के शुरुआती दिनों में नौतपा का असर भी दिख सकता है। मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए कहा है कि, जून के महीने में तापमान में सामान्य से एक और दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

संबंधित खबरें

जून में बारिश में आएगी कमी

संबंधित खबरें

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि, जून के महीने में बारिश कम हो सकती है, क्‍योंकि इस महीने गर्मी से कुछ राहत महसूस करने को मिली थी। एक मई से 26 मई तक 26 मिमी बारिश हुई, जो 71% ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक, जून में 92% कम बारिश हो सकती है। बता दें कि गुरुग्राम समेत हरियाणा में नौतपा का प्रभाव नहीं दिख रहा है। बारिश और तेज हवा तापमान में गिरावट की वजह बनी हुई हैं। रविवार से अब तक दिन के समय में 4.4 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed